• Fri. Jun 2nd, 2023

असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर बन विकास ने सीतामढ़ी का नाम किया रौशन

  • Home
  • असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर बन विकास ने सीतामढ़ी का नाम किया रौशन

अमित कुमार की रिपोर्ट

सीतामढ़ी,शहर के भवदेपुर गुमती वार्ड 23 निवासी अनूप लाल साह एवं उर्मिला गुप्ता के पुत्र विकास कुमार एसएससी सीजीएल 2022 ऑल इंडिया रैंक 576 के साथ परीक्षा उत्तीर्ण कर भारत सरकार के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के अंतर्गत *असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर* पद पर चयन चयनित हुए हैं।
विकास ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर सीतामढ़ी से की। पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर विकास ने अपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई आईआईटी गुवाहाटी से की है तथा उन्होंने एसएससी परीक्षा की तैयारी जॉब के दौरान की। वर्तमान में वे भारत सरकार के सांख्यिकी मंत्रालय के अंतर्गत सांख्यिकी अधिकारी के तौर पर कार्यरत हैं।इससे पहले वह SSC CGL 2020 एवं GATE परीक्षा में भी उत्तीर्ण हो चुके हैं।
उनके अनुसार इस तैयारी में धैर्य एवं लगन परीक्षा में सफलता के मूल मंत्र हैं। समाज के उत्थान में सहयोग हेतु शहर के युवाओं को निःशुल्क शिक्षा पहल एवं मार्गदर्शन हेतु प्रयासरत विकास ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं अपने परिवार के सहयोग को दिया है।

You missed