• Fri. Jun 9th, 2023

कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार की भविष्यवाणी निकली सच
सीतामढ़ी के तांत्रिक गिरधर गोपाल चौबे ने एक सप्ताह पूर्व की थी भविष्यवाणी

  • Home
  • कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार की भविष्यवाणी निकली सच
    सीतामढ़ी के तांत्रिक गिरधर गोपाल चौबे ने एक सप्ताह पूर्व की थी भविष्यवाणी


ग्रह-नक्षत्र के आधार पर किया था भाजपा की हार का दावा
2024 में केंद्र में मोदी की सरकार बरकरार रखने की भी कही है बात
अपनी भविष्यवाणी से सुर्खियों में है तांत्रिक गिरधर गोपाल चौबे

अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी : कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने की भविष्यवाणी को लेकर जिला मुख्यालय डुमरा के सीमरा नारायणपुर निवासी तांत्रिक गिरधर गोपाल चौबे एक बार फिर सुर्खियों में है। पिछले दिनों ग्रह-नक्षत्र के आधार पर उन्होंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने और भाजपा की हार का दावा किया था। शनिवार को घोषित चुनाव परिणाम ने उनकी भविष्यवाणी पर मुहर लगा दी। हालांकि तांत्रिक चौबे ने वर्ष 2024 के चुनाव में केंद्र में मोदी की सरकार के बरकरार रहने और बिहार में सत्ता परिवर्तन की भी भविष्यवाणी कर रखी है।
बताते चलें कि गिरधर गोपाल चौबे तंत्र साधना और ग्रह नक्षत्र के जानकार है। वह अपनी तांत्रिक शक्तियों से भूत-प्रेत जैसी बाधा और नक्षत्रों की हेराफेरी से उत्पन्न लोगों की परेशानियों को दूर करते रहे है। यही वजह है कि रोजाना उनके पास दूर-दूर से लोग आते है। चुनावी मौसम में अन्य जिलों के नेता भी अपनी जीत का आर्शीवाद लेने आते है। सांसद विधायक मंत्री जैसे दर्जनों नेताओं ने उनके निर्देश का पालन कर अपनी राजनीतिक जमीन तैयार की। चौबे मूल रूप से सारण जिले के इशुआपुर के रहने वाले है। दशकों पूर्व उनका परिवार बाजपट्टी में आकर बस गया। उन्होंने होमगार्ड के रूप में सेवा दी और पुलिस लाइन सीमरा स्थित मंदिर में 35 वर्षों तक बतौर पुजारी काम किया। सेवानिवृति के बाद पुलिस लाइन मंदिर के पास ही अपना घर बनाया। वह वर्तमान में सीतामढ़ी के अधिकारियों के घर पूजा-पाठ कराते रहे है।