
रेशु रंजन की रिपोर्ट
खगड़िया पसराहा :- पसराहा थाना क्षेंत्र में आग नें एक बार फ़िर अपना तांडव दिखया । घटना लगभग बुधवार कें दिन देऱ रात्रि का है। वहीँ पसराहा पंचायत क़े छोटी पसराहा गाँव में आचनक बिजली क़े शॉर्ट सर्किट सें घर में आग लग गई। जब तक घर क़े लोग कुछ समझ पाते । तब तक आग विकराल रूम लें चुका था। जब वहाँ क़े कुछ ग्रामीणों ने आग लगतें देखा तो वहां जाकर आग बुझाने में लग गए। , इधर इसकी सूचना गाँव क़े ग्रमीणों द्वारा दमकल कर्मी को दिया गया। , सूचना मिलते ही दमकल कर्मी लगभग आग लगने क़े एक घंटे बाद पहुंचे। तब तक वहां के ग्रामीणों ने आग के कुछ हिस्सों पर काबू पा लिए थे। , फ़िर दमकल कर्मी नें भी आग बुझना शुरू किया । इधर गोगरी दमकल कर्मी को भी मीडिया कर्मी रेशु रंजन क़े द्वारा सूचना दिया गया सूचना पाते ही। गोगरी दमकल कर्मी फ़ौरन आगलगी क़े घटना पर आए । और पसराहा दमकल कर्मी और गोगरी दमकल कर्मी और वहाँ क़े ग्रमीणों क़े सहयोग सें आग पर काबू पाया गया। वहीँ पसराहा दमकल कर्मी को आगलगी क़े घटना पर खड़े कुछ लोगो नें भद्दी भद्दी गालियों देनें लगें और देखते ही देखते मारपीट शुरू कर दिया। दमकल कर्मी नें पसराहा थाना अध्यक्ष को इसकी सूचना दिया तो पसराहा थाना अध्यक्ष नें आग लगी की घटनास्थल पर जाकर पूछताछ शुरू किया । पूछताछ करने के बाद दमकल कर्मी क़े ऊपर हाथ उठाने और भद्दी- भद्दी गालियां देने का आरोप में कुछ लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। वहीँ इस आग लगी में छोटी पसराहा गाँव निवासी राधे सिंह क़े पुत्र भोला सिंह और पिंटू सिंह ,इंदल सिंह इन सभी का घर में रखें सोनो क़े विछावन समेंत ,घर में रखें खानें क़े अनाज और खाना बनानें का जलवन समेंत अन्य सभी सामग्री जलकर राख हो गया।
*संवाददाता :- रेशु रंजन*