
सीतामढी नर्सिंग करुणामई सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत आज आठवें दिन डीपीएस स्कूल लग्मा में भाषण कार्यक्रम में नर्सेज के महत्व के बारे में प्रकाश डाला गया
भाषण प्रतियोगिता में फर्स्ट रैंक आदर्श झा , अमृत सिंह द्वितीय , तीसरे स्थान ज्योति कुमारी ने हासिल की ।पेंटिंग में रिया शर्मा फर्स्ट , शायमा शमशेर सेकंड , दीक्षा मस्करा ने तृतीय प्राप्त किया

सदर अस्पताल से भगवान सहाय , नीरा कुमारी , प्रिंसिपल बादल सिंह , अविनाश सिंह उपस्थित थे ।
एनएम स्कूल सीतामढ़ी में डिबेट भाषण में
प्रथम स्थान खुशबू कुमारी द्वितीय स्थान प्रियंका कुमारी तीसरा स्थान रूपा कुमारी ने प्राप्त किया
पेंटिंग में प्रथम रश्मि कुमारी , कुमारी राखी सेकंड , खुशबू कुमारी ने थर्ड स्थान प्राप्त किया ।
क्विज प्रतियोगिता में भूमिका कुमारी ने प्रथम मनीषा कुमारी ने द्वितीय मोनिका कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

स्टाफ नर्स नीरा कुमारी ,स्वाति कुमारी ने बताया कि नर्सों का समाज में महत्वपूर्ण योगदान है एम कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर के भाग लिया । प्रिंसिपल गोविंद कुमार , आशीष शर्मा , अमित चार्ल्स , गोविंद शर्मा उपस्थित थे । वही DAV स्कूल में पेंटिंग में मोनू कुमार फर्स्ट , पायल कुमारी सेकंड , तृतीय अपूर्व , स्पीच में साधना सपना फर्स्ट , मोहम्मद कामरान सेकंड , राधिका थर्ड रही । इस अवसर पर प्रिंसिपल कुवार सिंह , रेणु कुमारी , कुंदन वर्मा के साथ सदर अस्पताल के ओमकान्त शर्मा , बबीता कुमारी , रीमा कुमारी , मनीषा कुमारी उपस्थित थे । पीरामल से मनीष और सारिक उपस्थित रहे ।

भगवान सहाय प्रजापति ने जानकारी दी कि आज 12 मई की पूर्व संध्या पर नर्सेज एकता के ऊपर विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है इसमें सभी नर्सेज बढ़-चढ़कर के भाग लेगी । 🙏