
अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी, बिहार राज्य रग्बी फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित 13 व 14 मई को नवादा में सीनियर महिला रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता के लिये जानकी स्टेडियम डुमरा से टीम को रवाना किया गया। सीतामढ़ी जिला रग्बी टीम की महिला खिलाडियो को नवादा के लिए जिला रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सुमन ने खिलाड़ियों को नवादा जाने के लिए प्रोत्साहित किया, साथ ही जिला का नाम रौशन करने को कहा। टीम लीडर व कोच हिमांशु कुमार के नेतृत्व में रवाना हुई टीम में गायत्री कुमारी, रूबी कुमारी, अंजली कुमारी, सुहानी कुमारी ,रूबी कुमारी, चंचला कुमारी, अनुपम कुमारी, अनिता कुमारी,आयुषी कुमारी शामिल है। इस अवसर पर सचिव चंदन कुमार एवं अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।