
खगड़िया से रेशु रंजन की रिपोर्ट
खगड़िया गोगरी :- थाना क्षेंत्र क़े रामपुर गाँव क़े वार्ड नंबर एक में भाई नें ही अपनें संगे भाई को चाकू गोंदकर हत्या कर दिया। वहीँ मृतक के पत्नी नें बताया कि मेरे पति मकई का बोरा का सिलाई कर रहा था। इसी दौरान मेरे भईशुर मोहम्मद अंजार नें चाकू सें मेरे पति का ऊपर हमला कर दिया , और वहाँ सें फ़िरार हो गया। आनन-फानन में परिजन नें महोम्मद सनजार को गोगरी रेफ़र हॉस्पिटल लाये। जहाँ डॉक्टरों नें उसे मृत घोषित कर दिया ।वहीँ थाना क्षेंत्र में इस घटना सें सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही गोगरी थाना अध्यक्ष संजीत कुमार और गोगरी डीएसपी मनोज कुमार रेफर अस्पताल गोगरी पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की छानबीन करने लगे । बताया जाता है ।

कि आरोपी नशे और इसमैक का आदि था। वहीँ मृतक मोहम्मद सनजार कें पत्नी नें मृतक कें भाई के खिलाफ चाकू से हमला कर हत्या करने की तहरीर दी। तहरीर क़े आधार पर गोगरी पुलिस नें आरोपी भाई क़े ख़िलाफ़ चाकू सें गोदकर हत्या करनें का मुकदमा दर्ज की जा रहीं है।