• Fri. Jun 9th, 2023

समर कैम्प के लिये 20 मई तक बच्चो को चिन्हित कर सूची करे जमा–डीपीओ

  • Home
  • समर कैम्प के लिये 20 मई तक बच्चो को चिन्हित कर सूची करे जमा–डीपीओ

अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी, गर्मी छुट्टी में जिले में चलने वाले समर कैम्प को लिये सभी प्रखंड के नोडल पर्सन ,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं एक सहायक को समर कैंप के लिए कक्षा 6 और 7 के बच्चो का मूल्यांकन को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन बीईपी कार्यालय में किया गया, जिसकी अध्यक्षता डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान सुभाष कुमार ने किया। कार्यशाला में समर कैंप प्लानिंग पर असर रिपोर्ट के माध्यम से चर्चा शुरू किया गया और पिछले समर कैंप का अनुभव भी साझा किया गया । विशेष रूप से बच्चो के मूल्यांकन को लेकर असर टूल पर फोकस किया गया और बच्चे के मूल्यांकन को लेकर बिंदुबार सभी पहलू पर बातचीत किया गया जिससे बच्चो का मूल्यांकन सही से हो और नियमाकुल विधि आधारित हो इस बात का भी ध्यान में रख कर बातचीत किया गया ।ताकि सभी बच्चों का बुनियादी दक्षता भाषा का सही स्तर का पता लग सके और डाटा संधारण को लेकर चाइल्ड वाइज फॉर्मेट में संधारण विद्यालय वार समेकन और प्रखंड समेकन को लेकर चर्चा किया गया । कार्यशाला में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुभाष कुमार उपस्थित रहे और समर कैंप के लिए बच्चो का मूल्यांकन सही तरीके से हो इसको लेकर दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोग समर कैंप को उत्सव के तरह संपन्न कीजिए।
18 मई तक प्रखंड के सभी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं एक सहयोगी को भाषा आधारित मूल्यांकन के लिए उन्मुखीकरण सम्पन्न कर सभी मध्य विद्यालय से बच्चों का जाँच रिपोर्ट का समेकन गूगल शीट में कर 20 मई तक जिला कार्यालय में जमा कर दे। कार्यशाला में संभाग प्रभारी अतहर तौहिद, पवन कुमार, प्रथम के जिला समन्वयक जंगबहादुर सहनी, पिरामल के सदस्य समेत सभी बीईओ व सहायक शिक्षक मौजूद थे।