• Wed. Sep 27th, 2023

सीतामढ़ी- खाद लदे ट्रक को परसा महिंद के किसानों ने सड़क जाम कर रोका

ByFocus News Ab Tak

Aug 28, 2022

मो कमर अख्तर की रिपोर्ट

सीतामढ़ी-जिला में खाद के लिए किसानों द्वारा लगातार मांग की जा रही है। किसानों की मांग के मद्देनजर कृषि विभाग द्वारा प्रखंड में यूरिया खाद का आवंटन किया भी गया। रविवार को खाद के आवंटन के अनुरूप सोनबरसा के लोहखर स्थित खाद विक्रेता संजीव ट्रेडर्स को 300 बोरा उतार कर वापस आ रहे खाद लदे ट्रक को परसा महिंद के किसानों ने परसा महिंद में रोक दिया। बांस बल्ला रख भुतही लोहखर सड़क को दर्जनों किसानों ने जाम कर ट्रक को रोके रखा।

सूचना मिलने पर भुतही ओपी प्रभारी रविकांत कुमार सशस्त्र बल के साथ पहुंचे। किसानों को समझाया कि यह खाद इंदरवा के राज कुमार ट्रेडर्स का 200 बोरा है। परंतु किसान मानने को तैयार नही है। वह खाद लदे ट्रक को छोड़ने नही देना चाहते। देव नंदन राय, शिवजी राय, उपेंद्र पासवान, भोला महतो, राम चंद्र राय सहित अन्य किसानों ने कहा कि हमें लोहखर एवं भुतही के खाद विक्रेता द्वारा खाद नही दिया जाता है। 11 बजे से पुलिस जाम हटाने का प्रयास करती रही। इसी बीच कृषि समन्वयक अवधेश कुमार, सुनील सिंह, अभय सिंह, किसान सलाहकार सुरेंद्र कुमार, राम चंद्र साह, प्रमोद प्रसाद ने भी किसानों को समझाने का प्रयास किया। किसानों के नही मानने पर देर शाम सोनबरसा थाना प्रभारी सुबोध कुमार भी मौके पर पहुंचे। पुलिस प्रशासन ने आश्वस्त किया कि लोहखर स्थित संजीव ट्रेडर्स में कल पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण किया जाएगा। इसके पश्चात किसानों ने सड़क जाम समाप्त किया एवं खाद लदे ट्रक राज ट्रेडर्स भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *