• Wed. Sep 27th, 2023

सीतामढ़ी- दस दिवसीय गणपति पूजनोत्सव को ले निकाली गई कलश शोभा यात्रा
251 कन्याओं ने लिया भाग। 14 फिट की मूर्ति का हो रहा निर्माण

ByFocus News Ab Tak

Aug 31, 2022

अमित कुमार की रिपोर्ट


सीतामढ़ी। जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाके में गुरुवार से गणेश चतुर्थी पर विघ्न विनाशक गणपति की पूजा शुरू हुई।डुमरा प्रखंड के रामपुर परोडी स्थित रामेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर शुरू होनेवाले 10 दिवसीय गणेश महोत्सव को लेकर प्रथम दिन गाजे बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। गणपति पूजा समिति की ओर से निकली गई शोभायात्रा में 251 कन्याओं ने भाग लिया।

वेद मंत्रोच्चार के साथ कलश में पवित्र जल भरा गया। इसके बाद कलश यात्रा परोड़ी गांव के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पूजा स्थल पर पहुंची। शोभा यात्रा के दौरान पूजा समिति का अध्यक्ष रामाशंकर दास,सचिव विकास कुमार ,कोषाध्यक्ष रामाशंकर महतो, संजय कुमार, गणेशी महतो, राम शोभित, राम इकबाल महतो,रामाधार राम, उमेश महतो, शिवचंद्र महतो समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष पूर्व मुखिया रामाशंकर दास ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पिछले दो वर्षों से गणेश महोत्सव का आयोजन नही हो रहा था, इस वर्ष महामारी का असर नहीं है, इसलिए भव्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। परोड़ी गांव में मंदिर के पास 10 दिवसीय भव्य मेला का भी आयोजन किया जा रहा है।अध्यक्ष ने बताया कि खैरवा निवासी मूर्तिकार रामबाबू पंडित ने चौदह फीट ऊंची गणेश प्रतिमा का निर्माण किया है। श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए झूला, मौत का कुआं, ब्रेक डांस,समेत भव्य मेला भी लगाया जायेगा। दस दिनों तक चलने वाले आयोजन में शांति व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी सदस्यों व वोलेंटियर संभालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *