• Fri. Mar 24th, 2023

सीतामढ़ी बाजपट्टी के दो संकुलो के 80 प्रतिभागियों के लिये चहक का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ चहक।

ByFocus News Ab Tak

Sep 1, 2022

अमित कुमार की रिपोर्ट

सीतामढ़ी,स्कूली बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूचि बरकरार रखने व बढ़ावा देने को चहक कार्यक्रम का उदघाटन प्रखंड प्रमुख अफजल अंसारी, उपप्रमुख सुधीर कुंवर, बीडीओ संजीत कुमार, बीईओ पूनम कुमारी ,संचालक कौशल किशोर राय व राजीव ने संयुक्त रूप से की । इस कार्यक्रम के लिए जिला स्तर से प्रशिक्षित किये गये प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रखंड के मध्य विद्यालय बनगांव बालक,मध्य विद्यालय संदवार में प्रशिक्षुओं को आकलन व मूल्यांकन, भाषा के आयामो, सुबोपली पद्धति, प्रथम मास की गतिविधि बच्चो के बीच भाषा विकास, मानसिक व शरीरिक विकास के बारे में जानकारी प्रशिक्षकों द्वारा दिया गई।

प्रारंभिक शिक्षा के बीईओ पूनम कुमारी ने बताया कि राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर रेडीनेस मॉड्यूल चहक के कार्यान्वयन के लिए जिले के शिक्षकों को 40 40 के बैच में पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण लेने के बाद ये प्रशिक्षित शिक्षक संकुल स्तर पर सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं वर्ग एक के शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे। बीईओ ने बताया कि कक्षा1 से 3 के बच्चों को साक्षरता के साथ-साथ ज्ञान हो, इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा यह कदम उठाया गया है। दरअसल इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बच्चों को विद्यालय के प्रति सहज बनाना है। इस प्रशिक्षण में मध्य विद्यालय मधुबन व रसलपुर संकुल के 80 प्रतिभागी भाग ले रहे है। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में विशाल कुमार, आँचल कुमारी,मुकेश कुमार, रीमा कुमारी, वही मेंटर के रूप में रवि कुमार व कौशल किशोर राय को तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *