सीतामढ़ी
भारत नेपाल सीमा के सोनवरसा बॉर्डर से एसएसबी की 51 वीं बटालियन को एक बड़ी सफलता हाथ लगी
बताते चलें की सोनबरसा बॉर्डर के रास्ते नेपाल से भारत आते हुए 10 किलो गांजा के साथ एक युवक को पकड़ा गया। एसएसबी की बाह्य सीमा चौकी सोनबरसा के कार्य क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर सोनबरसा कंपनी के प्रभारी भरत सिंह सहायक कमांडेंट के देख-रेख एवं नियंत्रण में सीमा चौकी सोनबरसा की गश्ती पार्टी ने भारत-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 323/24 के नजदीक नेपाल से भारत आ रहे एक संदिग्ध युवक को पूछ-ताछ एवं तलाशी के लिए रोका I तलाशी के दौरान युवक के पास से एक पलास्टिक के गैलन (डालडा का डब्बा) मे स लगभग 10 किलोग्राम चरस बरामद हुआ I पकड़े गये व्यक्ति की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र के जमुनी8 मुसहरनिया निवासी संजय मांझी के रूप की गई है I जब्त किये गये चरस एवं पकड़े गए युवक से पूछ-ताछ एवं सुपुर्दगी की कार्यवाही की जा रही है।कानूनी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद गिरफ्तार आरोपी को सोनबरसा पुलिस को सौंप दिया जायेगा।

