अमित कुमार की रिपोर्ट
छपरा जिला भारोत्तोलन संघ के तत्वाधान मे राज्यस्तरीययूथ एवं जूनियर भारोत्तोलन प्रतियोगिता जो दिनांक 2 सितम्बर से 4 सितम्बर 2022 मे सीतामढ़ी जिला की खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे सोनवर्षा प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली रविता कुमारी ने 55 किलो भार वर्ग मे यूथ एवं जूनियर दोनों मे सिल्वर मेडल जीत कर जिला को गौरवान्वित किया है l

रविता सोनवर्षा के इंदरवा गाँव की है और पिता बुधु ठाकुर अपना परिवार का पोषण मजदूरी कर के कर रहा है रविता इससे पहले राज्यस्तरीय विद्यालय खेल खुद प्रतियोगिता पटना मे गोल्ड मेडल जीत चुकी है l रविता के इस शानदार उपलब्धि पर सीतामढ़ी जिला भारोत्तोलन संघ के संरक्षक लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह, अध्यक्ष अतुल कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार सुमन, उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार, हरिशंकर प्रसाद नवीन कुमार, सचिव सतीश कुमार, संयुक्त सचिव अरविन्द कुमार, संजय कुमार, दीपक कुमार, सदस्य राजीव कुमार काजू, रितेश रमण सिंह सरिता कुमारी समेत अन्य लोगों ने भी इस जीत पर रविता को बधाई दी है l


