अमित कुमार की खबर
सीतामढ़ी, मेजरगंज प्रखंड स्थित आचार्य सुदर्शन बीएड कॉलेज में रविवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी के सिंह, बथनाहा विधायक इंजीनियर अनिल कुमार ,जिलाध्यक्ष बी के मिश्रा, सचिव मो शमशाद खान, वीरेंद्र कुमार सिंह, संजय कुमार रवि ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिलाध्यक्ष समेत एशोसिएशन के सदस्यों ने आगत अतिथियों का स्वागत मिथिला पाग बुके एवं शॉल ओढाकर किया । इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डीके सिंह ने वर्तमान शिक्षा नीति को चुनौतीपूर्ण बताते हुए निजी विद्यालय की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने एवं समाधान होने तक संघर्ष करने का संकल्प लिया।

बथनाहा विधायक इंजीनियर अनिल कुमार ने प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की सराहना करते हुए कहा कि निजी विद्यालयों में भी गरीब एवं मेधावी छात्रों को प्रतियोगिता के माध्यम से चयन कर उन्हें निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराये, साथ ही उन्होंने स्कूल वालो समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बी के मिश्रा ने करते हुए सभी विद्यालय संचालकों को धन्यवाद दिया।वही निजी विद्यालय की उपलब्धि एवं समस्याओं पर प्रकाश डाला ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मेजरगंज प्रखंड अध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह एवं रुद्रेश कुमार सिंह की अहम भूमिका रही ।कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव मोहम्मद शमशाद खां ने किया । अंत मे मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालक संजीव कुमार झा,मोहम्मद एहतेशाम हुसैन, रामभद्र, बृज किशोर राय , अमित कुमार, भारती भवन के प्रतिनिधि अभय दीक्षित को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रशासनिक सचिव संजय रवि , शिक्षा सचिव महेश सिंह, कोषाध्यक्ष संजय कुमार, उपाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा, परमहंस सिंह निराला, दिनेश द्विवेदी मनोज सिंह समेत निजी विद्यालय के संचालक शामिल थे।


