अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी- पत्ता-पत्ता अक्षर होगा, सीतामढ़ी जिला साक्षर होगा, के नारो के साथ जिला मुख्यालय स्थित साक्षरता कार्यलय से अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर एक प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी को प्रभारी डीईओ संजय कुमार देव कन्हैया व माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ गोपाल कृष्ण,एसआरजी संजय कुमार ने झंडी दिखा कर रवाना किया। जिसमें छात्र-छात्राये, टोला सेवक व नवसाक्षरों ने भाग लिया।

प्रभातफेरी में हाथों में तख्ती लिए जागरूकता के नारों व कला जत्था के कलाकारों ने गीत से लोगो को जागरूक किया। प्रभातफेरी अंबेडकर चौक, मर्यादा पथ, समाहरणालय, कुमार चौक ,शंकर चौक होते हुए पुनः जिला कार्यालय पहुंची, जहाँ एसआरजी संजय कुमार ने उपस्थित लोगों को निरक्षरता रूपी कलंक मिटाने का शपथ दिलाया गया। वही जिला मुख्यालय स्थित एम पी हाई स्कूल के सभाकक्ष में नवसाक्षर महिलाओं के बीच रंगोली , क्विज़, कुर्सी रेस, जलेबी दौर व गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उदघाटन स्थापना डीपीओ महेश प्रसाद सिंह, डीपीओ लेखा योजना डॉ अमरेंद्र पाठक,डीपीओ साक्षरता गोपाल कृष्ण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर डीपीओ ने लोगो को साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अक्षर ज्ञान बिना इंसान पशु के समान है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को पढ़ना चाहिए। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिये सरकार ने सभी पंचायत में साक्षरता केंद्र खोले गए है।

जहां 15 से 45 वर्ष के असाक्षरों को साक्षर किया जाता है। इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता में चांदनी कुमारी गुड़िया कुमारी नीलोफर बानो हसन तारा शबाना खातून नाजनी परवीन पूनम कुमारी आरती देवी सपना कुमारी प्रीति कुमारी तनु कुमारी गुड़िया देवी वह आकाश ने भाग लिया वहीं गान प्रतियोगिता में आरती देवी अमृता कुमारी कुर्सी दौड़ में पूनम कुमारी नीलम कुमारी गुड़िया देवी चांदनी कुमारी अमृता कुमारी आरती नाजनी शबाना खातून नीलोफर बानो वह गुड़िया ने भाग लिया।

वही कला जत्था के कलाकारों ने टीम लीडर कृष्ण नंदन कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम में चार चांद लगाया। प्रतियोगिता में पहले स्थान पर आए पहले दूसरे व तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार भी दिया गया। मौके पर केआरपी संजय कुमार, लालबाबू राय, अमित कुमार, शैल देवी रीता कुमारी, कार्यालय कर्मी रामनाथ राम ,पंकज कुमार चौधरी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक बैधनाथ बैठा, शिक्षक एस एन झा, पंकज कुमार,राकेश कुमार, जितेंद्र माधव, मनीष कुमार, शिक्षा सेवक चंदन कुमार, मनोज कुमार, समोद कुमार, हरि नारायण राउत, प्रदीप राम,नीलम कुमारी समेत दर्जनों शिक्षा सेवक नवसाक्षर व बच्चे मौजूद थे ।


