• Thu. Mar 23rd, 2023

सीतामढ़ी- सोनबरसा बीआरसी में तरंग मेघा उत्सव प्रतियोगिता आयोजित

ByFocus News Ab Tak

Sep 8, 2022

मो कमर अख्तर की रिपोर्ट

Sitamarhi – सोनबरसा – प्रखंड संशाधन केंद्र में बीईओ की अध्यक्षता में तरंग मेघा उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का उदघाट्न दीप प्रज्वलित कर किया गया। सामान्य ज्ञान जूनियर वर्ग में सौरभ कुमार प्रथम एवं गंगाधर कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त की। निबंध लेखन में अजय कुमार ने प्रथम एवं भारती कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त की। पेंटिग में अनुष्का कुमारी प्रथम वहीं चैतन्या प्रसाद द्वितीय रहे।

आशु भाषण में शशि कुमार प्रथम एवं शिवानी कुमारी द्वितीय, क्रास वर्ड में रोहित कुमार प्रथम सरोज कुमार द्वितीय, स्पेलिंग में शशि रंजन कुमार प्रथम राजा बाबू द्वितीय स्थान प्राप्त की। वहीं सीनियर वर्ग में सामान्य ज्ञान में प्रथम भास्कर भूषण द्वितीय अर्चना कुमारी, निबंध लेखन में प्रथम साईमा प्रवीण, द्वितीय नवीन कुमार, पेंटिग में प्रथम प्रिंस राज एवं द्वितीय सोनाली कुमारी, आशु भाषण में प्रथम श्वेता कुमारी द्वितीय बजरंग कुमार, क्रास वर्ड में प्रथम शिवानी कुमारी एवं द्वितीय आदर्श राज, स्पेलिंग में प्रथम शिवम साह एवं द्वितीय स्थान पर रितिक कुमार रहे। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को रजिस्टर एवं कलम दिया गया।

वहीं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को ज्योमेट्री बाक्स एवं कलम दिया गया। मौके पर रविंद्र प्रसाद, मो मोहिबुल्लाह खान, अभय कुमार, मनोज कुमार, अशोक कुमार, अनामिका कुमारी, वंदना कुमारी, विरेंद्र प्रसाद, अनिता आनंद समेत अन्य शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *