• Thu. Sep 21st, 2023

सीतामढ़ी नाहर चौक निवासी हर्षी राज ने नीट में सफल

ByFocus News Ab Tak

Sep 9, 2022

अमित कुमार की रिपोर्ट

सीतामढ़ी ,कौन कहता है आसमान में सुराख हो नही सकता, तबियत से एक पत्थर तो उछालो यारो,इसे सच कर दिखाया है शहर के नाहर चौक निवासी हरिशंकर प्रसाद गुप्ता की पुत्री हर्षीराज ने । उसने नीट की परीक्षा में 640 अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है। उसे ऑल इंडिया स्तर पर 6706 वा स्थान प्राप्त हुआ है वही ओबीसी कोटी में 2408 वा स्थान प्राप्त हुआ है ।

इन्हें कुल 640 अंक प्राप्त हुआ है। हर्षी ने बताया कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा आर्य प्रिपेरटॉरी स्कूल से हुई, उसके बाद वह दसवीं की परीक्षाएं एनएसडीएबी से व 12वीं की परीक्षा आर ओ एस स्कूल से प्रथम श्रेणी से पास की । बड़ा भाई हर्ष राज आईटीआई करने के बाद जॉब कर रहा है,उसकी प्रेरणा से ही उसने भी कुछ करने की ठानी। हर्षी ने बताया कि वह चिकित्सक बनकर गरीबों की सेवा करना चाहती है। हर्षी के पिता कुशल बिजनेसमैन है व मां सुनीता गुप्ता कुशल गृहिणी है। बेटी होने के बाद भी माता-पिता ने पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी। स्वाध्याय ,माता-पिता व गुरुजनो के कुशल मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि आज उसने नीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed