• Thu. Sep 21st, 2023

सीतामढ़ी भाकपा माले ने फूका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला बिलकिस बानो और इंद्र कुमार मेघवाल को न्याय दो—सिद्दीकी

ByFocus News Ab Tak

Sep 9, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट

सीतामढ़ी भाकपा माले तथा इंसाफ़ मंच ने संयुक्त रूप से बिलकिस बानो के बलात्कारियों को रिहा किए जाने के खिलाफ और बिलकिस बानो तथा इन्द्र कुमार मेघवाल को न्याय देने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका जिसका नेतृत्व भाकपा माले जिला सच्ची सह इंसाफ़ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद सिद्दीकी ने किया।पार्टी कार्यकर्ता काफी संख्या में भाकपा माले के मेहसौल पूर्वी स्थित जिला कार्यालय में जमा हुए और सीतामढ़ी-पुपरी पथ को जाम कर प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया।

बिलकिस बानो के बलात्कारियों को रिहा क्यों किया गया नरेंद्र मोदी जवाब दो, सभी बलात्कारियों को फिर से जेल में बन्द करो,बिलकिस बानो और इंद्र कुमार मेघवाल को न्याय दो आदि नारे लगाते हुए लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया। पुतला दहन के पश्चात सभा को संबोधित करते हुए नेयाज अहमद सिद्दीकी ने भाजपा तथा आरएसएस पर जमकर निसाना साधते हुए आरएसएस को देशद्रोही तथा आतंवादी संगठन बताया। उन्होंने बलात्कारियों तथा नरसंहार के मुजरिमों को इस प्रकार रिहा किए जाने को अत्यंत शर्मनाक तथा निंदनीय बताते हुए पुनः उनको जेल में डालने तथा बिलकिस बानो को न्याय तथा सुरक्षा देने की मांग की।
सभा में राकेश कुमार विद्यार्थी, मो० नूरैन,नंदकिशोर यादव, रंजीत कुमार मिश्र,मो०मुश्ताक सरवर,मो० अहमद हुसैन, गौरी शंकर साह,मो० असगर हुसैन, मो० हामिद हुसैन, मो० मक़बूल, मो० मुबारक हुसैन, मो० अबरार,मो० हसनैन, मो० मुन्ना कुरैसी,तथा रामआधार राय आदि के एलावा सैकड़ों लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed