ब्यूरो रिपोर्ट
बिहार समस्तीपुर में पुलिस महानिदेशक एस.के. सिंघल ने कहा है कि बिहार मे शराब माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष छापेमारी मे अंतर प्रांतीय 62 बड़े कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
श्री सिंघल शुक्रवार की देर शाम यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार की शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन करने के लिए पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम संयुक्त रुप से शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।

उन्होंने बताया कि इस कड़ी में इस साल बंगाल, झारखंड,हरियाणा, उत्तर प्रदेश,पंजाब और अरुणाचल प्रदेश के 62 बड़े शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
डीजीपी ने बताया कि पकड़े गए शराब कारोबारियों को स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलवाने की कार्रवाई की जा रही है।
इसके पूर्व पुलिस महानिदेशक एस.के.सिंघल ने समस्तीपुर जिला समाहरणालय मे पुलिस अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की।

