मो कमर अख्तर की रिपोर्ट
सीतामढ़ी- संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई एडवांस 2022) की परीक्षा में बथनाहा प्रखंड मुख्यालय स्थित रामपुर इंदरवा गांव निवासी किसान रामदेव राय के पुत्र कुंदन कुमार की सफलता पर पूरे गांव में खुशी की लहर है। उसने अपनी प्रतिभा के दम पर प्रखंड का मान बढ़ाया। कुंदन का यह दूसरा प्रयास हैं पहले प्रयास में एनआईटी पटना के लिए इनका चयन हुआ था। कुंदन ने परीक्षा में ओबीसी कोटे से 3000 रैंक अर्जित कर गौरव हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि पर घर और परिवार संगे संबंधी में खुशी का माहौल है।

कुंदन ने प्राइमरी तक की शिक्षा आर्या प्रीपेटरी सीतामढ़ी से प्राप्त की। छठां वर्ग में राजस्थान के सैनिक स्कूल चितौड़ गढ़ में इनका चयन हुआ।मैट्रिक की पढ़ाई सीबीएसई बोर्ड से की 92 प्रतिशत एवं इंटर 85 प्रतिशत अंक के साथ उर्तीण हुए। कुंदन अपनी सफलता का श्रेय माँ गृहिणी कौशल्या देवी व समस्त परिवार को देते हैं। माता पिता कुंदन के शिक्षा के प्रति बचपन से इनके मेधावी रूप को देख सजग थे। कुंदन ने बताया कि वे अब परीक्षा के दूसरे चरण की तैयारी में जुटेंगे। उनका सपना आईआईटी मुंबई से कम्प्यूटर साइंस की पढ़ाई करने के बाद आईएस बनना है। वह औसतन सात से आठ घंटे की पढ़ाई करते हैं और वे किसी भी स्तर की प्रतियोगी परीक्षा के लिए अध्ययन की इस समय सीमा को पर्याप्त मानते हैं। उनका कहना है कि अगर बेहतर मार्गदर्शन मिले तो सफलता निश्चित मिलती है।


