• Wed. Sep 27th, 2023

सर्वश्रेष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट बिहार अवार्ड से नवाजे गए सीतामढ़ी के फिजियो चिकित्सक डॉ एम एन रहमान

ByFocus News Ab Tak

Sep 12, 2022

अमित कुमार की रिपोर्ट

सीतामढ़ी इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट, बिहार शाखा की ओर से चल रहे विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के समापन समारोह बाबू जगजीवन राम इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल स्टडीज, पटना में आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जहानाबाद से जदयू के सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी द्वारा सर्वश्रेष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट बिहार के अवार्ड से सीतामढ़ी के फिजियो चिकित्सक डॉ एमएम रहमान को सम्मानित किया गया है। वही इस दौरान सीतामढ़ी को श्रेष्ठ जिला फिजियो शाखा के रूप में चुना गया।

पीजों शाखा के जिला संयोजक डॉ राजेश कुमार सुमन ने इस उपलब्धि पर डॉक्टर एमएन रहमान को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि बिहार के पटल पर श्रेष्ठ स्थान फिजियोथेरेपी का है। उन्होंने बताया की कार्यक्रम के मुख्यातिथि सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने फिजियोथेरेपी को आज के समय में अद्भुत चिकित्सा पद्धति है। डॉ रहमान ने बताया की बताया कि फिजियोथेरेपी के प्रति लोगों में जितनी जागरूकता होनी चाहिए, उतनी नहीं है। खास कर गांवों में गरीब तबके के लोग आज भी इससे अनजान हैं। मुझे लगता है कि उनके बीच लगातार इसके बारे में जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है, जिससे वे भी कई सारी बीमारियाँ का इलाज बिना दवा और सर्जरी के सिर्फ फिजियोथेरेपी या व्यायाम से कर सकेंगे और उनका भला होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *