• Thu. Sep 21st, 2023

विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक सह भविष्य की योजना पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

ByFocus News Ab Tak

Sep 12, 2022

अमित कुमार की रिपोर्ट

सीतामढ़ी- जिले में विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक सह भविष्य की योजना पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।इस कार्यशाला का उदघाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी़ संजय कुमार एवं एस0 के0 लाल ,सिविल सर्जन डाॅ ए0 कै0 झा जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गय। कार्यशाला में राज्य तकनीकी समन्वयक संजय कुमार सिंह ने विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान किया। साथ ही कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम के वर्तमान स्थिति एवं सुचारू रूप से संचालन करने में आने वाली बाधाओं तथा विभिन्न हितधारकों यथा छात्र शिक्षक पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों की भूमिका पर विस्तृत चर्चा किया।

आयुष्मान भारत के तहत शिक्षा मंत्रालय एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। बिहार राज्य में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ,शिक्षा विभाग एवं राज्य स्वास्थ्य समिति के संयुक्त प्रयास से इसे बिहार में संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में यूएनएफपीए और प्लान इंडिया तकनीकी सहयोग कर रही है।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक बुधवार को मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में हेल्थ एवं वेलनेस डे के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान बच्चों को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के विषय पर जानकारी दी जाएगी ।

हेल्थ एवं वेलनेस डे में आयु अनुकूल गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। वही प्रत्येक विद्यालयों में छात्र- छात्राओं के जिज्ञासाओं को दूर करने के लिए विद्यालयों में एक प्रश्न पेटी स्थापित किया जाना है।जहां छात्र-छात्राएं अपने व्यक्तिगत प्रश्नों को डाल सकते हैं बाद में इन समस्या का समाधान हेतु आवश्यक पहल विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रशिक्षित शिक्षक द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी विद्यालयों में वर्ग 6-12 तक की सभी कक्षाओं में दो छात्रों को चिन्हित कर हेल्थ एवं वैलनेस मैसेंजर के रूप में नामित किया जा रहा है। विद्यालय में विद्यालय स्वास्थ्य के घटकों के तहत निर्धारित गतिविधियों के आयोजन में उनका सहयोग प्राप्त किया जाएगा। इस दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र सुभाष कमार बिहार शिक्षा परियोजना के स्वास्थ्य विभाग के जिला डाॅ०, ए0 के0 झा सिद्धार्थ कुमार समेत सभी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थै!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed