• Wed. Sep 27th, 2023

सीतामढ़ी – राज्यसभा सांसद सह प्रदेश मंत्री शंभू शरण पटेल के सम्मान में “नागरिक अभिनंदन” कार्यक्रमआयोजित

ByFocus News Ab Tak

Sep 13, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट

सीतामढ़ी भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह की अध्यक्षता में द्वारिका पैलेस सभागार में राज्यसभा सांसद सह प्रदेश मंत्री शंभू शरण पटेल के सम्मान में “नागरिक अभिनंदन” कार्यक्रमआयोजित किया गया।

कार्यक्रम में सीतामढ़ी के पूर्व सांसद सीताराम यादव , पूर्व विधायक रामनरेश यादव , परिहार विधायक गायत्री देवी, विधायक अनिल कुमार राम, विधायक मोती लाल प्रसाद , पूर्व विधायक नगीना देवी , तथा कार्यक्रम संयोजक श्री विकास कुमार वत्स ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सशक्त और मजबूत हुआ है ।

और भारत सरकार की योजना समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए बनाई गई है अंत्योदय योजना से गरीबों को अनाज मिल रहा है वही हर घर बिजली प्रधानमंत्री आवास योजना एवं उज्जवला योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है आयुष्मान भारत योजना से एक परिवार को पांच लाख तक का इलाज मुफ्त में हो रहा है जो सबसे बड़ी योजना है।आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ी जाएगी फिर भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।

भाजपा राज्यसभा सांसद ने अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानी रामफल मंडल के गांव में उनके “स्मृति भवन” बनवाने का घोषणा किए।
अभिनंदन समारोह में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रोफ़ेसर उमेश चंद्र झा पूर्व जिलाध्यक्ष सुफल जा जिला उपाध्यक्ष संजीव चौधरी दिनकर पंडित शिव शंकर प्रसाद डॉ विभा ठाकुर सीमा जयसवाल महामंत्री अरुण गोप आशुतोष कुशवाहा नंद किशोर सिंह जिला मंत्री चुनचुन सिंह सुभाष केशरी श्रीकांत सिंह बबलू, पल्लवी प्रियदर्शनी, ललिता देवी, सुनील कुमार ब्याहुत, ध्रुव सराफ,चंदेश्वर पूर्वे, गौरव सिंह,ने उपस्थित होकर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *