ब्यूरो रिपोर्ट
अखिल भारत सर्वोदय मंडल के राष्ट्रीय मंत्री तथा पीयूसीएल बिहार केअध्यक्ष डा आनन्द किशोर ने रेल मंत्री भारत सरकार को मेल भेजकर पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल के सीतामढी जंक्शन के पूर्वी गुमती नं 56ए के समीप 14वर्षों से अर्धनिर्मित फ्लाई ओवर रोड का निर्माण पूरा कराने हेतू अनिश्चितकालीनआमरण अनशन कर रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं की मांग पूरी कर उनलोगों का जीवन बंचाने हेतू अनशन समाप्त कराने की मांग की है।

डा किशोर ने मेल की प्रति पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के महाप्रबंधक ,मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर तथा डीएम सीतामढी को भी भेजा है।
मेल में कहा गया है उस महत्वपूर्ण पथ से विदेश नेपाल सहित सीतामढी,आस पडोस के जिलों के हजारों आमजन,छात्र तथा बीमार लोगों के साथ दूसरे प्रदेशों के पर्यटकों को सडक जाम से भारी संकट का सामना करना पडता है। प्रतिदिन 14-15घंटे गुमती बंद रहने से बडे बुजुर्ग तथा महिलायें काफी परेशान होती है।चौदह वर्षो मे यह कार्य पूरा नही होना सरकार तथा जनप्रतिनिधियों की उदासीनता को दर्शाता है।सरकार निर्माण की दिशा में त्वरित कार्रवाई करें नही तो आन्दोलन तेज होगा।डा किशोर आजअनशन स्थल पर शामिल होकर सर्वोदय मंडल तथा संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा की ओर से समर्थन दिया।


