अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी ज़िला मुख्यालय डुमरा स्थित एमपी हाई स्कूल के स्मार्ट क्लास में भारतीय मानक ब्यूरो पटना शाखा द्वारा एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इसमें चयनित 15 छात्रों के एक स्टैंडर्ड क्लब का गठन किया गया।इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में शुरु से ही विभिन्न उत्पादों के गुणवत्ता जाँच की समझ विकसित करना है।

भारतीय मानक ब्यूरो पटना शाखा के प्रतिनिधि डॉ ओमप्रकाश मुन्ना द्वारा बच्चों को वस्तुओं के मानकीकरण एवम् गुणवत्ता परख के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया गया। विद्यालय के अर्थशास्त्र विषय के शिक्षक डॉ मनीष कुमार ने उपभोक्ता जागरण एवम् संरक्षण कानून -2019 में भारत सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को प्रदत्त अधिकार एवम् कर्त्तव्य से छात्रों को अवगत कराया गया।इस अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त अविनाश तथा चितरंजन कुमार को नकद एक हज़ार रुपये द्वितीय स्थान प्राप्त सरफ़राज़ खान तथा हर्ष रंजन को सात सौ पचास रुपये तृतीय स्थान प्राप्त मो साज़िद रज़ा तथा अमरेश कुमार को पाँच सौ रुपये एवम् सांत्वना के तौर पर दो सौ पचास रुपये देकर प्रोत्साहित किया गया। मौके पर उपस्थित प्राचार्य बैद्यनाथ बैठा,मेंटर शिक्षक संजय कुमार ,दिनेश ठाकुर जीतेन्द्र माधव,मनोज कुमार ने भी अपने विचार प्रकट किये।

