• Thu. Mar 23rd, 2023

बिस्मिल्लाह खां अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह 2022 में बेगुसराय के राजौरा निवासी सोहन कुमार हुए सम्मानित

ByFocus News Ab Tak

Sep 13, 2022

मुरली मनोहर श्रीवास्तव द्वारा रचित गजल की पुस्तक जज्बात का हुआ लोकार्पण

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 71 लोगों को किया गया सम्मानित

मनीषा की रिपोर्ट

शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खां ट्रस्ट के तत्वावधान में बिस्मिल्लाह खां अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह 20-22 का आयोजन तारामंडल सभागार में किया गया ।मौके पर पत्रकार उद्योगपति समाजसेवी सहित अन्य सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को बेगुसराय के सोहन कुमार सहित 71 लोगों के बी सी राय सम्मान से सम्मानित किया गया ।


सम्मान समारोह के दौरान मुरली मनोहर श्रीवास्तव की ग़ज़ल पुस्तक जज्बात का भी लोकार्पण किया गया । बीसी राय सम्मान से सम्मानित डॉक्टर एन पी नारायण , रूबन अस्पताल के निदेशक डॉक्टर सत्यजीत कुमार सिंह ,अक्सर 50 के निदेशक आर के श्रीवास्तव मनोचिकित्सक डॉक्टर बिंदा सिंह , निहारिका सिंहा डॉक्टर अभिषेक कुमार डॉक्टर ए के राय डॉक्टर जितेंद्र सिंह समाजसेवी राहुल कुमार धीरेंद्र कुमार टुडू समाजसेवी शिवकुमार सुशील कुमार गोपाल कुमार गायक परमानंद पत्रकार आनंद कौशल पत्रकार रमेश कुमार रूपम अमित शेखर विश्व मोहन कुमार रविंद्र सिन्हा समेत समेत अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया ।

वहीं हरियाली मिशन नूरसराय संस्थान की ओर से पर्यावरण की सुरक्षा हेतु 101 पौधा अतिथियों को भेंट किया गया ।लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित आर के सिन्हा ने कहा कि बिस्मिल्लाह खान साहब बहुत सादगी में रहते थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *