अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी ज़िला मुख्यालय डुमरा स्थित एम पी हाई स्कूल में विभागीय आदेशानुसार विश्व ओज़ोन परत संरक्षण दिवस का आयोजन किया गया।इस अवसर पर उपस्थित बच्चों के बीच निबंध एवम् क़्विज़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।कार्यक्रम संयोजक डॉ मनीष कुमार ने बताया कि वर्ष 1987 में कनाडा के मौनट्रियल में पहली बार ओज़ोन परत के संरक्षण हेतु वैश्विक स्तर पर बैठक आयोजित की गयी थी।

इसी उपलक्ष्य में संयुक्तराष्ट्र महासभा द्वारा पारित प्रस्ताव के अनुसार वर्ष 1995 से प्रतिवर्ष 16 सितंबर को विश्व ओज़ोन दिवस के रूप में मनाया जाता है।इसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को संरक्षित एवम् संवर्धित करना है।विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका मधुमीता कुमारी ने ओज़ोन परत की संरचना एवम् इसको क्षति पहुँचानेवाले कारकों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।साइंस टीचर संजय कुमार तथा कुमारी स्वर्णलत्ता ने क्लोरोफ्लोरोकार्बन एवम् अन्य कई ऐसे रासायनिक यौगिकों के बारे में बताया जिनसे पर्यावरणीय नुकसान होता है।

मौके पर उपस्थित शिक्षक वाई के गुप्ता कविता कामिनी, जीतेन्द्र माधव डॉ सुजित कुमार मनोज कुमार डेज़ी कुमारी ज्योति ,आरती कुमारी,मो अंजूम रेज़ा, फ़रहत फ़ातमा समेत अनेक छात्रों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य बैद्यनाथ बैठा एवम् संचालन हिन्दी शिक्षक दिनेश कुमार ठाकुर के द्वारा किया गया।
