• Thu. Mar 23rd, 2023

सीतामढ़ी जिला राजद अध्यक्ष बने शफीक खान बने

ByFocus News Ab Tak

Sep 16, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट

सीतामढ़ी एक गेट हाउस के सभागार में राष्ट्रीय जनता दल सीतामढ़ी का संगाठमक चुनाव को लेकर एक बैठक राजद के जिला निर्वाचन पदाधिकारी मो कारी शोएब की अध्यक्षता में हुई । बैठक में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी मृदुला ठाकुर भी उपस्थित थी ।बैठक में जिला परिषद के सभी सदस्य, सभी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड डेली गेट सहित सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे। साथ ही पूर्व सांसद डॉक्टर अर्जुन राय, विधायक मुकेश कुमार यादव, संजय गुप्ता ,पूर्व विधायक सुनील कुशवाहा, श्रीमती मनगीता देवी, विधान परिषद प्रत्यासी शैलेंद्र कुमार कब्बू सहित सभी राजद के वरिष्ठ नेताओ की मौजूदगी में जिला राजद अध्यक्ष हेतु निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा नामांकन कराया गया । जिसमें एक मात्र प्रत्याशी के रूप में सफीक खान ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया । श्री खान के समर्थन में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने हाथ उठाकर समर्थन किया। तदोपरांत चुनाव पर्वेक्षक श्री कारी शोएब ने राष्ट्रीय जनता दल के किए हुए फैसले को उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं के बीच में सुनाया और कहा के चुनाव के लिए मुझे अधिकृत किया गया था परंतु राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा फैसला लिया गया कि पूरे बिहार का अध्यक्ष पद हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय को अधिकृत किया जाए तो इनके इस प्रस्ताव को ध्वनि मत से पारित किया गया उसके बाद सभा की कार्रवाई समाप्ति की गई।
सभा की कारवाई में मनोज कुमार ब्रजमोहन मंडल प्रो रास नारायण यादव जीअल्लाह साहब गणेश गुप्ता उमर सेफूल्ला सुरेंद्र कुमार यादव म0 जलालुद्दीन खान हरि ओम शरण लालू प्रसाद यादव भारत भूषण यादव अरविंद कुमार पप्पू यादव श्रीनाथ रा रोशन यादव कौसर अली धर्मेंद्र यादव वीर बहादुर यादव नीलम देवी सीमा गुप्ता सुनीता शर्मा बथनाहा के प्रमुख रतन कुमार मोहम्मद जाकिर रविंदर सिंह शिव चंद्र मंडल अमर यादव हुकुम तेज यादव लिखा संजीत कुमार छोटू जयनारायण राय जब्बार अंसारी इसराउल पप्पू रामनाथ राय राम लक्ष्मण तो मो असलम रामजी निश राय आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *