ब्यूरो रिपोर्ट
शिवहर-भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72 वें जन्मोत्सव के सुअवसर पर भारतीय जनता पार्टी शिवहर जिले द्वारा मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र, श्याम पिक्चर पैलेस के सामने पूरब, प्रसाद मार्केट कंपलेक्स में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच परिक्षण शिविर आयोजित किया गया है।

जिसमें अनुभवी चिकित्सकों द्वारा सामान्य बिमारियों, आंख, दांत – मुंह एवं मधुमेह ( डायबिटीज ) का जांच कर चिकित्सकीय परामर्श किया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव कुमार पांडे ने बताया है कि हमारे भाजपा टीम में खुद भाजपा जिला महामंत्री डॉ नूतन माला सिंह है जो दंत चिकित्सक भी है। उनके द्वारा रोगियों को जांच किया गया है। तथा अन्य कई चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा जन औषधि केंद्र से दवा लेने के लिए प्रेरित किया गया जो सस्ता एवं सुलभ दवा है।

उक्त स्वास्थ्य शिविर में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य योगेंद्र प्रसाद गुप्ता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामकृपाल शर्मा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, नंदकिशोर चौधरी, डुमरी प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार उर्फ सोनू, सांसद प्रतिनिधि व मकान मालिक राजेश कुमार राजू, संजय तिवारी आदि भाजपा की टीम की उपस्थिति में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

