मो कमर अख्तर की रिपोर्ट
सीतामढ़ी- आगामी 26 सितंबर से शुरू हो रहे नवरात्रा को लेकर बिहार विधान परिषद के उपसभापति डा राम चंद्र पूर्वे, उन्की धर्म पत्नी डा रंजना पूर्वे एवं दर्जनों कार्यकत्ताओं के साथ करीब दो दर्जन से अधिक प्रतिमा स्थल पर पहुंचे। जिसमें भुतही बह्मस्थान, फतहपुर, परसा मोड़, दोस्तिया, विशनपुर गोनाही, मढिया, अररिया, सोनबरसा, कन्हौली, रजवारा पूर्वी एवं पश्चिमी समेत दो दर्जन से अधिक पूजा पंडाल के सदस्यों से मुलाकात कर नवरात्रा की अग्रिम शुभकामना दी। साथ ही लोगों को असत्य पर सत्य की विजय पर्व को उत्साह के साथ श्रदा भक्ति से पर्व मनाने की अपील की। डा पूर्वे ने कहा कि सभी धर्म एक समान है।

हिंदू, मुस्लिम, सिख एवं इसाई सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ मनायें। महात्मा गाँधी ने कहा था कि अच्छे मनुष्य की यही पहचान है कि वह सभी धर्म का आदर करे। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण दो वर्षो से प्रतिमा स्थापित नही की गई थी। दो वर्ष बाद पर्व मनाने के अवसर से लोगों में काफी उत्साह है। दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों से आग्रह किया कि भसान एवं अन्य कार्यक्रम में आपति जनक शब्द का इस्तेमाल नही करें, जिससे आपसी सदभावना एवं भाईचारा को ठेस पहुंचे। वहीं शुक्रवार को नमाज के समय ध्वनि विस्तारक यंत्र को इतना धीमा कर दें जिससे मुस्लिम समुदाय का भावना आहत न हो। वहीं डा रंजना पूर्वे ने कहा कि आद्र शक्ति भगवती जगदंबा की अराधना करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है। 9 दिन तक चलने वाले इस पर्व मे महिलाओं में खासा उत्साह देखी जाती है, जो 24 घंटा पूरे नियम निष्ठा के साथ पूजा अर्चना में जुटी रहती है। मौके पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष पूर्णेन्दु कुशवाहा, राम नरेश मंडल, राज किशोर राउत, सेवानिवृत्त शिक्षक शत्रुघ्न बैठा, पैक्स अध्यक्ष अजय पंजियार, अरूण कुमार, अशोक साह, भोला साह, हरि नरायण राउत, अनुठ ठाकुर, अमरेश महतो, जय नरायण, रूपेश साह, उपेंद्र राउत, मनु लाल समेत अन्य मौजूद थे।


