सीतामढ़ी जिले में रविवार को आयोजित होने वाली बुनियादी साक्षरता परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। डीपीओ साक्षरता गोपाल कृष्ण ने बताया कि महादलित अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत जिले में चल रहे साक्षरता केंद्रों के 8 हजार 240 नवसाक्षरो को इस परीक्षा में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए 173 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें केन्द्र से जुड़ी सभी 15 से 45 वर्ष के नवसाक्षर को शामिल कराने की जिम्मेदारी शिक्षा सेवकों की होगी। परीक्षा सुबह दस बजे से शाम के चार बजे तक चलेगी। परीक्षा तीन घंटे की होगी, जिसमें नवसाक्षर अपनी सुविधानुसार कभी भी शामिल हो सकती हैं। जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों में मॉडल केंद्र बनाया गया है। जहाँ नवसाक्षरो का स्वागत गुलाब के फूलों से किया जाएगा। परीक्षा के दिन रविवार को सभी परीक्षा केन्द्र वाले नोडल स्कूल खुले रहेंगे। डीएम ने परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए सभी एसडीओ, बीडीओ व सीओ को परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण का भी निर्देश दिया है। वहीं शिक्षा विभाग नें सभी डीपीओ व एसआरपी व कार्यालय सहायकों को प्रखंडवार अनुश्रवण की जिम्मेवारी दी गई है। नियंत्रण कक्ष 10 बजे से शाम 6 बजे तक कार्यरत रहेगा । जिसमे एस आर पी संजय कुमार मधु, अनिल कुमार सिंह, रामनाथ राम,साजन राज समेत दो शिक्षको भी तैनात किया गया है।नियंत्रण कक्ष का मोबाइल नंबर 9934666979,9431622965,7903272518 जारी किया गया है। सभी केआरपी को यह निर्देश भी दिया गया है कि अपराह्न 12 बजे व 4 बजे तक परीक्षा में शामिल होने वाली नवसाक्षरों की रिपोर्टिंग जाति कोटिवार निश्चित रूप से कर दे ताकि ससमय निदेशालय को परीक्षा की रिपोर्ट भेजी जा सके।


