मो कमर अख्तर की रिपोर्ट
सीतामढ़ी – प्रखंड के भुतही रैन पर दो दिवसीय कबीर संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें जिले से लेकर पड़ोसी देश नेपाल के सैकड़ों संत ने सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान संतो द्वारा भव्य समारोह का आयोजन कर कबीर मठ के उतराधिकारी के रूप में राम वरण दास को नेपाल के जनकपुर से आए संत भोगी दास द्वारा चादर ओढ़ा ताजपोशी की। पिछले एक दशक से रिक्त कबीर मठ का देखरेख वर्तमान मुखिया अखिलेश कुमार द्वारा किया जा रहा था।

इससे पूर्व वर्ष 1998 से लेकर 2012 तक लक्ष्मण दास कबीर मठ के संत के रूप में कार्यरत थे। समारोह के सफल आयोजन को लेकर पिछले एक सप्ताह से मुखिया अखिलेश कुमार द्वारा नेपाल एवं भारतीय क्षेत्र के कबीर संत को आमंत्रित करने में जुटे रहे है। वही रविवार को संत सम्मेलन के बाद भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों संत एवं ग्रामीण महाप्रसाद एवं भंडारा में शामिल हुए। वही आये हुए आंगुतकों को वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर महंथ रघुनाथ गोस्वामी, राम विवेक दास, संत भूषण दास, राजन दास, राम एकबाल दास, मदन दास, राजेंद्र दास, नारायण दास, कृष्ण दास, सरपंच बलराम कुमार, पंसस पति मुन्ना कुमार, उप मुखिया शम्भु साह, जय नारायण महतो, अजय कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।


