मो कमर अख्तर की रिपोर्ट
सीतामढ़ी – भारत नेपाल सीमा पर स्थित नेपाल के सर्लाही जिला मुख्यालय मलंगवा में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर मधेश प्रदेश के होटल व्यवसायी संघ की ओर से रविवार को पुरे जिला सहित भारत में प्रवेश करने वाले पथ पर सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान का शुभारंभ जिला सभापति कौशल किशोर किशोर सिंह के द्वारा की गई। सफाई अभियान नेपाल में आने वाले भारतीय पर्यटकों के स्वागत के लिए चलाया गया। मलंगवा स्थित महेन्द्र राउत होटल में सभा का आयोजन किया गया। नेपाल और भारत के पत्रकारों के बीच आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भारतीय और विदेशी पर्यटकों को सम्मान और स्वागत के साथ आमंत्रित किया गया है। पर्यटन व्यवसायियों ने घोषणा किया कि वे मधेश प्रदेश व सर्लाही के किसी भी होटलों में भारतीय व विदेशी पर्यटकों को रहने-ठहरने पर 27, 28 व 29 सितम्बर को 25 प्रतिशत व भोजन पर 10-15 प्रतिशत की छूट दिया जाएगा।

पर्यटन व्यवसायी संघ के महासचिव व कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि सर्लाही जिला में चमेली माई मंदिर मलंगवा, नारीमन ताल,भरत ताल, नूनथर पहाड़, टुटेश्वर महादेव मंदिर आदि मुख्य पर्यटन स्थल है। इन पर्यटन स्थलों को पहचानने व पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संघ के जिलाध्यक्ष हिराकांजी योनजन, मधेश प्रदेश के कोषाध्यक्ष बैकुंठ सापकोटा, राजेश पंडित, फेकू श्रेष्ठ, रंजन चौधरी, नहकुल भंडारी, नागरिक समाज के शिवचंद्र चौधरी, नेपाली कांग्रेस के महासमिति सदस्य जिला सदस्य राजकुमार यादव, चैम्बर ऑफ कॉमर्स सर्लाही सदस्य मुकेश कुमार प्रजापति, नेपाल पत्रकार संघ सर्लाही पूर्व उपसभापति बख्तियार अली, स्वर्णिम एफएम के रौशन यादव, योहो टीवी के मनोज यादव, टीवी टुडे के राधेश्याम कुशवाहा, मध्याहन खबर से लक्ष्मण यादव व भारतीय पत्रकार उपस्थित थे।


