अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी। जिले में रविवार को आयोजित बुनियादी साक्षरता परीक्षा में 8190 नव साक्षर शामिल हुए। डीपीओ साक्षरता गोपाल कृष्ण ने बताया कि जिले के 17 प्रखंडों में 8240 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसमें 8260 नवसाक्षरों का रजिस्ट्रेशन किया गया जबकि परीक्षा में 8190 नवसाक्षरों ने भाग लिया। जिसमें बैरगनिया प्रखंड में में 380, बाजपट्टी में 145 , बथनाहा में 600 , बेलसंड में 260, बोखड़ा में 20, चोरौत में 100, डुमरा में 1440, मेजरगंज में 240, नानपुर में 540, परिहार में 523, परसौनी में 371, पुपरी में 300, रीगा में 1441, रुन्नीसैदपुर में 751 , सोनबरसा में 420, सुप्पी में 199 एवं सुरसंड में 460 नवसाक्षरों ने परीक्षा दी। डीपीओ गोपाल कृष्ण ने कहा कि परीक्षा को लेकर नव साक्षरों में काफी उत्साह देखा गया। परीक्षा के लिए जिले में 173 केंद्र बनाए गए थे।

प्रत्येक प्रखंड में एक आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा में पढ़ना-लिखना व गणित विषय की परीक्षा ली गई। इस दौरान डीपीओ साक्षरता गोपाल कृष्ण, डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान सुभाष कुमार, डीपीओ लेखा योजना डॉ अमरेंद्र पाठक, डीपीओ स्थापना महेश प्रसाद सिंह, एस आर पी संजय कुमार मधु सहित पदाधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा के दौरान प्रत्येक प्रखंड में बनाये गए आदर्श परीक्षा केंद्रों को गुब्बारों व फूलो से सजाया गया था।वहाँ नवसाक्षरों का स्वागत गुलाब के फूल, व माला दे कर किया गया। इस दौरान नवसाक्षर महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया।

डुमरा में मध्य विद्यालय तलखापुर में नवसाक्षर महिलाओं का स्वागत पौधों व माला देकर एस आरपी संजय कुमार मधु व केआरपी शैल देवी द्वारा किया गया। वही बाजपट्टी में मध्य विद्यालय मधुबन बसहा कन्या में बनाये गए आदर्श परीक्षा केंद्र का उदघाटन डीपीओ द्वय द्वारा किया गया। नवसाक्षरों को गुलाब का फूल दिया गया। परीक्षा के लिये प्रखंड अंतर्गत 5 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा के दौरान बीईओ पूनम कुमारी ने केआरपी के साथ विभिन्न केन्द्रो का जायजा लिया। वही रीगा प्रखंड के मध्य विद्यालय भवदेपुर में परीक्षा केंद्र का जायजा लेने पहुंचे डीपीओ का स्वागत नवसाक्षरों ने माला देकर किया।परीक्षा में शामिल होने वाली नवसाक्षरों से डीपीओ व एस आर जी ने बोर्ड पर नाम लिखवाया। महिलाओं द्वारा आत्मविश्वास के साथ लिखने पर उन्होने संतोष व्यक्त करते हुए नवसाक्षरों का उत्साह वर्धन किया।

इस अवसर पर केआरपी संजय कुमार सिंह,प्रधानाध्यपक,व सभी शिक्षा सेवक मौजूद थे।वही बथनाहा प्रखंड अंतर्गत 13 केंद्रों पर बुनियादी साक्षरता महापरिक्षा आयोजित की गई,दो आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया था। आदर्श परीक्षा केंद्र उत्क्रमित उच्च विद्यालय चकवा में प्रखंड के आर पी श्री लाल बाबू राय प्रधानाध्यापक श्री राम चन्द्र प्रसाद एवं शिक्षक गण द्वारा संयुक्त रूप से उदघाट्न किया गया। आदर्श केंद्र मध्य विद्यालय पंथपाकर में प्रधानाध्यापक श्री शिवकुमार जी के द्वारा उद्घाटन किया गया।