अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी। बच्चों में शैक्षणिक, मानसिक व शारीरिक विकास को लेकर पटना में आयोजित राज्य स्तरीय तरंग मेधा उत्सव प्रतियोगिता 2022 में सीतामढ़ी की दो छात्रों ने बाजी मार कर जिले का नाम रौशन किया है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वाधान में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित किया गया था। जिसमें स्पेलिंग बी जूनियर वर्ग में मध्य विद्यालय रघरपूरा सुरसंड की छात्रा क्षमा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बिहार में टॉप किया है। जबकि निबंध प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में मध्य विद्यालय बेलहिया बाजपट्टी की छात्रा प्रतिभा कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन पर इन्हें बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय में समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डीपीओ सुभाष कुमार, गोपल कृष्ण ने संयुक्त रूप से छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित किया। जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार देव कन्हैया ने इन्हें फोन से प्रोत्साहित करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर महेश कांत राय, मो. तैयब, मार्गदर्शक शिक्षिका प्रियंका कुमारी, अमर आनंद , संजय कुमार मधु, पवन कुमार, अतहर तौहिद आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर डीपीओ सुभाष कुमार ने बताया कि जिले के 10 छात्र-छात्राओं ने सीनियर व जूनियर वर्ग की प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए थे। जिसमे से दो छात्राओं का चयन होना गर्व की बात है।


