मो कमर अख्तर की रिपोर्ट
सीतामढ़ी – जिले के विभिन्न स्थानों पर ब्रह्मस्थान मंदिर प्रांगण में दुर्गा पूजा समिति की ओर से आयोजित नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र का शुभारंभ भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ किया गया।

इस अवसर पर कन्यांए द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाला गया। वहीं भुतही पंचायत के मुखिया सह दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अखिलेश कुमार के नेतृत्व में 551 कन्याओं ने गाजे-बाजे के साथ जय माता दी का जयकारा लगाते हुए भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली। कलश यात्रा पूजा स्थल से शुरू होकर फुलकांहा मोड़ के निकट स्थित लक्ष्मणा नदी का पवित्र जल कलश में भरकर महारानी स्थान होते हुए पुन: पूजा स्थल पर पहुंची।

जहां पूर्व से मौजूद आचार्य पंडितों ने कलश की विधिवत पूजा-अर्चना कर कलश स्थापना के साथ नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र का शुभारंभ किया। पूजा समिति के अध्यक्ष सह भुतही मुखिया अखिलेश ने बताया कि ब्रह्म स्थान पर दुर्गा पूजा का आयोजन बीते वर्ष 1954 से लगातार हो रहा है। कोरोना संक्रमण के नियमों व शर्तों का अनुपालन करते हुए बीते दो वर्षों नहीं किया गया। लेकिन इस वर्ष लोगों में भक्ति व श्रद्धा के कारण पूजा धूमधाम से मनाया जाएगा। यजमान के रूप में कमलेश कुमार पंडित, भुतही कचहरी सचिव विवेक कुमार, शिक्षक नागेंद्र कुमार, संजय पूर्वे, नागेंद्र कुमार अखबार भेंडर, अजय कुमार, ललन कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।




