मो कमर अख्तर की रिपोर्ट
सीतामढ़ी – बिहार लोक सेवा आयोग की 67 वीं प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के लिए 1100 वीक्षकों की सूची एनआईसी को रेडेमाइजेन के लिए भेज दी गई है। उक्त बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार देव कन्हैया ने बताई। उन्होंने बताया कि सभी वीक्षण कार्य हेतु प्रतिनियुक्त शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षा कार्यालय में योगदान कराकर वीक्षण प्रशिक्षण एम पी हाई स्कूल में प्रारंभ कर दिया गया है। दो दिवसीय प्रशिक्षण 26 एवं 27 को दिये जाने के बाद 28 सितंबर को सभी वीक्षकों को रेडमाइजेस के आधार पर निर्गत नियुक्ति पत्र देते हुए उसी दिन अपराह्न् में निर्धारित परीक्षा केंद्र पर योगदान देना होगा। जिन्हें अगले दिन 29 सितंबर से पुनः केंद्राधीक्षक द्वारा ब्रीफींग होगा। सभी केंद्राधीक्षकों को बीपीएससी की निदर्शिका उपलब्ध करा दी गई है, जिन्हें जिला पदाधिकारी द्वारा ब्रीफींग किया जाएगा।


