अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढी यूनिसेफ एवम फिया फाउंडेशन के पहल पर आज नगरपालिका मध्य विद्यालय भवदेपुर के प्रांगन में पोषण मेला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन CDS लेडि सुपरवाइजर अर्चना कुमारी द्रारा दीप प्रज्वलित कर आयोजित मेले की शुरुआत की गयी ।।उन्होंने उपस्थित समुदाय व बच्चों से कहा कि संतुलित आहार अपने दैनिक जीवन में अपनाए और कुपोषण से मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करें। शारीरिक व मानसिक विकास हेतु प्रत्येक व्यक्ति को पोषणयुक्त खाद्य पदार्थों का उपभोग आवश्यकता के अनुरूप करना चाहिए ।आज पोषण मेले के अंतर्गत सभी प्रकार के खाद्य पदार्थ सामग्री मंच पर सजाकर रखे गए थे ताकि सभी उपस्थित जनमानस इससे परिचित हो सके। फिया फाउंडेशन से अंगद कुमार एवम ओमप्रकाश रवि द्रारा स्टॉल पर रखे गए खाद सामग्री व उनसे मिलने वाले विटामिन और खनिज पदार्थों पर विस्तृत फायदे से लोगों को जानकारी मुहैया कराया । मेले में बच्चीयों द्वारा जमीन पर उकेरी रंगोली आकर्षण का केन्द्र बना जिसके माध्यम से पोषण की उपयोगिता के बारे में बताया गया ।इस कार्यक्रम में रीमा कुमारी, सेविका, पूनम कुमारी, नजराना खातून, रीता देवी के साथ ही विद्यालय परिवार के शिक्षक व शिक्षा समिति के सदस्य मौजूद रहे ।


