मो कमर अख्तर की रिपोर्ट
सीतामढ़ी सोनबरसा – नेपाल के सर्लाही जिला मुख्यालय मलंगवा बॉर्डर पर मंगलवार को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर भारतीय पर्यटकों को अतिथि देवो भव की तर्ज पर सम्मान किया गया। इस अवसर पर होटल तथा पर्यटन व्यवसायी संघ के अध्यक्ष हिराकांजी योञ्जन की अध्यक्षता में कार्यक्रम में आयोजित हुई। संघ महासचिव राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि नेपाल और भारत के बीच रोटी-बेटी का रिश्ता है। अब पर्यटकों से हम दिल का रिश्ता जोड़ने जा रहे हैं।

पर्यटन और पर्यटक नेपाल की जमा पूंजी है। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते दो साल तक सर्वाधिक नुकसान पर्यटन उद्योग को हुआ है। अब जब माहौल सुधरा है तो नेपाल एक बार फिर दिल खोलकर स्वागत के लिए खड़ा है। इस दौरान सुबह से ही सैकड़ों भारतीय पर्यटकों को अबीर, मिठाई व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित व स्वागत किया गया।मौके पर सभी सर्लाही के होटल संचालक, वार्ड अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, जिला उपसभापति जितेंद्र कुशवाहा, कार्यक्रम में संघ के जिलाध्यक्ष हिराकांजी योनजन , मधेश प्रदेश के कोषाध्यक्ष बैकुंठ सापकोटा, फेकू श्रेष्ठ, रंजन चौधरी, नहकुल भंडारी, नागरिक समाज के शिवचंद्र चौधरी समेत अन्य मौजूद थे।

