मो कमर अख्तर की रिपोर्ट
सीतामढ़ी – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा चलाये जा रहे सेवा पखवारा दिवस के अवसर पर मंगलवार को बथनाहा प्रखण्ड के सहियारा उच्च विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सहियारा मंडल के 8 पंचायत के सैकड़ो लोग स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर अपना उपचार कराया । साथ ही सभी मरीजो को निःशुक दवा उपलब्ध कराया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये भाजपा विधायक अनिल राम के नेतृत्व दर्जनों कार्यकर्ता पिछले चार दिनों से लगातार प्रचार प्रसार में जुटे थे। जिसके कारण स्वास्थ शिविर में सैकड़ो मरीजो को जांच कर दवा उपलब्ध कराया गया।

शिविर में इलाज के लिये अलग अलग 12 टेबुल लगाए गए थे। जिसमें सुबह से ही चिकित्सक अपने टेबुल पर बैठकर मरीजो के उपचार करते नजर आए । मौके पर बथनाहा स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी , हॉस्पिटल मैनेजर, आयुष चिकित्सक प्रजापति ,बथनाहा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर दास जी भाजपा के वरिष्ठ नेता माधवेंद्र सिंह सहियारा मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत मणि स्वच्छता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रमोद कुमार , जिला कार्यसमिति सदस्य सुमन कुमार सोनू, मंडल महामंत्री सत्येंद्र सिंह जी , प्रिंस , रुपेश कुमार समेत दर्जनों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इस मेले में अपना सहयोग दिए। वही विधायक ने स्वास्थ टीम को बधाई दी ।


