• Sun. Jun 4th, 2023

सीतामढ़ी- बथनाहा विधायक अनिल ने सफाई कर चलाया स्वच्छता कार्यक्रम

ByFocus News Ab Tak

Sep 27, 2022

मो कमर अख्तर की रिपोर्ट

सीतामढ़ी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर पूरे देश में बीजेपी के द्वारा सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार को स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें बथनाहा विधायक अनिल राम ने डुमरा स्थित अंबेडकर स्थल की साफ सफाई की। विधायक अनिल स्वयं झाड़ू से अंबेडकर स्थल परिसर की सफाई की। विधायक अनिल ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं झाड़ू लगा कर स्वच्छ भारत का संदेश दिया।

वहीं कोरोना काल में पीएम ने जो स्वच्छता का संदेश दिया जिसका असर देखने को मिल रहा है कि साबुन या हेड वास से हाथ धोना देश का नागरिक सीख गया। हम देशवासियों को भी उनका अनुसरण करते हुए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी मां सीता की धरती है। उन्होंने जिलावासियों से अपील किया कि वह स्वयं साफ रहें, घर को साफ रखें एवं आस पड़ोस को स्वच्छ रखे। विधायक अनिल ने कहा कि सीतामढ़ी अब पर्यटक स्थल बन चुका, जहां सैकड़ों पर्यटक प्रतिदिन पुनौरा धाम स्थित मां जानकी का दर्शन करते है। वहीं जिस प्रकार पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है वह दिन दूर नही जब विश्व मानचित्र पर पर्यटक स्थल में सीतामढ़ी का भी नाम होगा। मौके पर स्वच्छता संयोजक प्रमोद कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *