सीतामढ़ी जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में प्रतिनियुक्ति सभी पदाधिकारियों द्वारा अपने– अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी गंभीरता के साथ किया गया। वरीय पदाधिकारियों द्वारा परीक्षा के आयोजन का सतत अनुश्रवण किया जाता रहा। स्वयं जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के द्वारा विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी ने एमपी हाई स्कूल डुमरा, मथुरा हाई स्कूल सीतामढ़ी, गोयनका कॉलेज सीतामढ़ी, लक्ष्मी हाईस्कूल,ओरिएंटल स्कूल मेहसौल ,मुरादपुर विद्यालय पहुंच कर हालात का जायजा लिया जाता रहा। जिले में कुल 23 सेंटर पर परीक्षा का आयोजन किया गया।शिक्षा विभाग द्वारा बताया गया कि कुल 11184 परीक्षार्थियों के विरुद्ध उपस्थित परीक्षार्थियों कि संख्या 6074 रही।


