• Thu. Mar 23rd, 2023

मुजफ्फरपुर मोतीपुर थाना क्षेत्र में फ्रॉड में ATM बदल कर 2 लाख 5 हजार रूपये उड़ाए

ByFocus News Ab Tak

Oct 1, 2022

जूही राज की रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर मोतीपुर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी निवासी पूर्व जिला पार्षद राम एकबाल भगत से एटीएम फ्रॉड गिरोह के सदस्यों ने एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से तीन दिन में 2 लाख 5 हजार रुपया निकाल लेने का मामला सामने आया है। इस बाबत पीड़ित ने मोतीपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दिया है।

शिकायत मिलने के साथ ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। थाना को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उन्होंने अपने भतीजा मोहन कुमार को 28 सितंबर को एटीएम देकर पैसे निकासी करने मोतीपुर भेजा था। मोहन कुमार मोतीपुर बस स्टैंड स्थित पंजाब नैशनल बैंक के एटीएम में पैसे निकासी करने पहुंचा। दस हजार रुपया कि निकासी की। बैलेंस पर्ची के इंतजार में था तभी पास खड़े दूसरे युवक ने उसका एटीएम बदल लिया। मोहन के घर जाने के बाद राम एकबाल भगत के मोबाइल फोन पर उसी तिथि में दस हाजर के अलावे तीन बार में और 75 हजार निकाले जाने का मैसेज आया। एक बार में 60 हजार फिर 10 हजार और फिर 5 हजार रुपये निकाले गये। मैसेज पर खाता धारक ने ध्यान नहीं दिया। फिर 29 सितंबर को चार बार में 85 हजार रुपये और निकाले जाने का मैसेज आया। 30 सितंबर को भी खाते से 45 हजार निकाले जाने का मैसेज आया। इसके बाद हरकत में आये खाता धारक ने अपना एटीएम देखा तो एटीएम बदला पाया। फिर टॉल फ्री नंबर पर फोन कर एटीएम लॉक कराया। थाने में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शिकायत के आलोक में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *