मो कमर अख्तर की रिपोर्ट
पड़ोसी देश नेपाल के सर्लाही जिला मुख्यालय मलंगवा में श्री दुर्गा भगवती संरक्षण समिति के तत्वाधान में शारदीय नवरात्रा के उपलक्ष्य पर जय प्रकाश अग्रवाल के अध्यक्षता में भव्य श्री श्री 108 ध्वज यात्रा निकाला गया। यात्रा में रथ पर मां दुर्गा सवार थी। ढोल तासे एवं भक्ति गीत के साथ मां दुर्गा का ध्वज लिए महिला पुरूष ने मनोहर सिंह धर्मशाला से शुरू होकर रेड क्रास होते हुए श्री दुर्गा भगवती मन्दिर के पास पहुंच ध्वज यात्रा का समापन हुआ। यात्रा में मां का जयकारा लगता रहा।

मां भगवती की पूजा श्रद्धा एवं भक्ति के करने से मां भगवती का कृपा बना रहता है। सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। सभी मनोकामना पूरी होती है। वहीं अशुर के प्रकोप से मां भगवती रक्षा करती है। संयोजक जय प्रकाश अग्रवाल, नवनीत अग्रवाल, विकास गोयल ने बताया कि मां दुर्गा श्री श्री 108 ध्वज यात्रा 5 वीं बार निकाला गया है। 2018 से ध्वज यात्रा निकाला जा रहा है।

जिससे मानव को बड़ी सफलता, धर्म, मोक्ष एवं अर्थ की प्राप्ति होती है। ध्वज यात्रा से पूर्व धर्मशाला परिसर में पंडित गुणेन्द्र मिश्र ने मां की पूजा-अर्चना की। पूजा के पश्चात महिला पुरूषों ने आरती ली। यात्रा में जिला प्रशासन प्रमुख थानेश्वर गौतम, नवनीत अग्रवाल, विकास गोयल, संजय कुमार गुप्ता, मुकेश जयसवाल, गौतम सर्राफ, राजीव अग्रवाल उर्फ राजू, विशेश्वर प्रसाद साह, प्रवीण कुमार गुप्ता, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, मनोज कुमार साह, अनिल कुमार यादव, जिला समन्वय समिति के उप सभापति जितेंद्र कुशवाहा, वार्ड 9 के चेयरमन चंदेश्वर राय, 8 के चेयरमैन मुकेश जयसवाल समेत सैकड़ों महिला पुरूष शामिल थे।


