गांधी विचार मंच सीतामढ़ी के तत्वावधान में मुख्यालय डुमरा स्थित एम पी हाई स्कूल में गांधी एवम् शास्त्री जी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।कार्यक्रम का आगाज़ गांधी जी एवम् शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के पश्चात विशिष्ट अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर मंच द्वारा एक अक्टूबर को जिले विभिन्न स्कूली बच्चों के लगभग एक सौ बच्चों के बीच आयोजित गांधी जी के जीवन पर आधारित पेंटिंग ,निबंध तथा क्विज़ प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार एवम प्रमाण पत्र तथा अन्य सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।वर्ग एक से पांच के बच्चों के बीच आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डी ए वी की छात्रा अंकिता द्वितीय स्थान टिनी टॉट्स की अंजली तथा तृतीय स्थान एच एम प्रीपेरीटरी की अमृता कुमारी ने प्राप्त किया।वर्ग 6 से 8 के बीच आयोजित निबंध प्रतियोगिता में आदर्श मध्य विद्यालय के आदित्य राज तथा टीनी टोट्स के श्रेयशी अनुराग ने प्रथम टीनी टोट्स की खुश्बू प्रवीण एवम अक्सा सना ने द्वितीय तथा मध्य विद्यालय गौस नगर उर्दू के अतीबुर रहमान एवम् एच एम प्रिपेरेटरी की अनुपमा आनंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।वर्ग 9 से 12 के बच्चों के बीच आयोजित क्विज़ प्रतियोगिता में डीएवी की अदिति सिंह ने प्रथम टीनी टोट्स की मिनी ने द्वितीय तथा उच्च मा विद्यालय सिरखिरिया के रवि रौशन एवम उच्च विद्यालय बरियारपुर की रौशनी कुमारी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवम उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया। फ्रंट एज स्कूल की यू के जी की छात्रा अनाबिया फातिमा द्वारा बनाए गए गांधी जी के तीन बंदर एवम लिटिल एंजल की वर्ग एक की छात्रा मानवी द्वारा बनाई गई गांधी चरखा की प्रस्तुति उपस्थित अधिकारियों द्वारा सराही गई। डीएवी के वर्ग दो के छात्र अभिजीत सिंह द्वारा प्रस्तुत रघुपति राघव राजा राम धुन ने सबका को आकर्षित किया। सभी बच्चों को कॉलेज बुक सेंटर के नरेंद्र सिंह भारती भवन प्रकाशन के जिला प्रतिनिधि अभय कुमार दीक्षित एवम कुमार बुक सेंटर के राजेश कुमार तथा पैक्स अध्यक्ष भोला सिंह द्वारा विशेष उपहार प्रदान किया गया।



मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने बच्चों तथा शिक्षकों से गांधी एवम शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेने एवम् उसे अपने जीवन में भी चरितार्थ करने की अपील की। उप विकास आयुक्त विनय कुमार ने वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में गांधी एवम शास्त्री के विचारों और संदेशों की बढ़ती प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। डीसीएलआर पुपरी ललित कुमार सिंह ने बच्चों से पूरे अनुशासन ईमानदारी एवम् लगन के साथ पढ़ाई करने तथा गांधी जी द्वारा बताए गए सत्य अहिंसा एवम् सत्याग्रह का पालन करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी साकारात्मक भूमिका निभाने का आहवान किया।जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि रविवारीय अवकाश होने के बावजूद बच्चों ने जितनी उत्सुकता तथा तत्परता के साथ इस आयोजन में भाग लेकर गांधी एवम शास्त्री जी के संदेशों को अपनी लेखनी के माध्यम से उकेरा है उससे विकसित भारत के भविष्य की उम्मीद जगती है।मौके पर उपस्थित प्राचार्य बैद्यनाथ बैठा मंच के सचिव प्रमोद कुमार नील चर्चित हास्य व्यंगकार गीतकार गीतेश पैक्स अध्यक्ष भोला सिंह युवा कॉलेज बुक सेंटर के नरेंद्र सिंह समाजसेवी शम्स शाहनवाजमो जफीरुद्दीन राजकुमार ठाकुर लिटिल एंजल के शंभू कुमार अशोक कुमार इत्यादि ने भी अपने संबोधन से बच्चों को एक जिम्मेवार एवम संवेदनशील नागरिक के रूप में अपने राज्य एवम देश को विकास के शिखर तक के जाने के लिए प्रयास करने की नसीहत दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता उषा शर्मा मंच संचालन डॉ मनीष कुमार के द्वारा किया गया।