• Sun. Jun 4th, 2023

नीतीश कुमार अति पिछड़ा विरोधी नहीं बिहारी विरोधी हैं-चिराग पासवान

ByFocus News Ab Tak

Oct 7, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट

चिराग पासवान पटना पहुंचते ही नीतीश कुमार पर बरसे नगर निकाय चुनाव रद्द होने को लेकर चिराग पासवान ने कहा नीतीश कुमार अति पिछड़ा विरोधी नहीं बिहारी विरोधी हैं पूरे बिहार के जनता के विरोध में निर्णय लेने वाले मुख्यमंत्री अभी कभी अगर कोई इतिहास में हुआ तो वह हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं उनकी हर नीति हर फैसला बिहार के जनता के विरोध में ही रहता है इसमें कहीं कोई शक नहीं है अगर भाजपा उन पर आरोप लगा रही है तो मैं कहूंगा कि नीतीश कुमार सिर्फ अति पिछड़ा विरोधी ही नहीं बल्कि दलित विरोध में युवा विरोधी है
मुख्यमंत्री ने बिहारियों के हित में कौन सा ऐसा कार्य किया है कौन से ऐसे निर्णय लिए हैं जिससे बिहार का विकास हुआ हो या फिर बिहार बाकी राज्यों से बेहतर प्रदर्शन किया हो और यह आंकड़े नीति आयोग के हैं सरकारी हैं जो यह दर्शाते हैं कि विकास के जितने मापदंड हो हर मापदंड में बिहार सबसे पिछले पायदान पर है और अगले पायदान पर बिहार तब होता है जब अपराध और लूट की बात होती है

नीतीश कुमार युवा विरोधी है क्या यह है मुख्यमंत्री आज तक युवा के लिए मुख्यमंत्री ने 2005 में कहा था मेरा सपना है बिहार से पलायन किए हुए जितने लोग हैं वह बिहार वापस आए 2005 से आज तक जो मुख्यमंत्री ने आज तक 17 साल में अपने सपने को पूरा नहीं कर पाए वह दूसरे के सपने को क्या पूरा करेंगे जब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार का नेतृत्व करेंगे तब तक बिहार का विकास संभव नहीं है

उप चुनाव में उम्मीदवार उतारने को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि संसदीय बोर्ड की बैठक हुई है और इस बैठक में क्या क्या निर्णय लिए गए हैं आज या कल हम लोग उस जानकारी पर चर्चा करेंगे मुझे अभी जानकारी नहीं है और औपचारिक तौर पर केंद्रीय संसदीय बोर्ड ने भी मुझे भेजा है

कल रामविलास पासवान की दूसरी पुण्यतिथि है और मैंने वादा किया था कि बिहार में और पूरे देश में उनकी प्रतिमा लगाएंगे और इस मौके पर मैंने उनकी प्रतिमा को हर जिले में लगाने का वादा बिहार की जनता से किया था और इसकी शुरुआत हमने हाजीपुर से कर दी है उनके जयंती पर हमने हाजीपुर में प्रतिमा लगाई थी और उसी दिन इस बात की घोषणा की थी कि उनके पुण्यतिथि पर उनकी आदमकद प्रतिमा हमारे पैतृक गांव शहर बनने में लगाई जाएगी और कल यह प्रतिमा हम लगाएंगे हमने इंतजार किया कि बिहार सरकार लगाए लेकिन सरकार इस मामले में उदासीन दिखी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *