मो कमर अख्तर की रिपोर्ट
सीतामढ़ी- वर्तमान में सरकार द्वारा विद्यालयों को संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा। भवन, उपकरण आदि मुहैया कराई गई है। कुछ कमी है वह भी अगले चरण पूरा करा दी जाएगी। उक्त बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार देव कन्हैया ने कही।

मौका था मध्य विद्यालय भुतही बाजार में कम्पयुटर कक्ष के शुभारंभ एवं भुतही मुखिया अखिलेश कुमार के निजी कोष से सभागार के लिए उपलब्ध कराये गए 111 कुर्सी का। डीईओ कन्हैया ने कहा डेढ़ माह पूर्व जब विद्यालय में आया था तो सभागार देख कुर्सी की इच्छा जाहिर की थी। मुखिया एवं प्रधानाध्यापक के समन्वय से बहुत जल्द मुखिया द्वारा निजी कोष से कुर्सी उपलब्ध कराया गया। यह प्रशंसनीय है।

इस कार्य के लिए मुखिया को मुबारकबाद दी। उन्होंने सभागार में मौजूद शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि दान देने वालों की कमी नही है। बैंकों, शिक्षा प्रेमी एवं यूनिसेफ के जरिए विद्यालय को दान दिया जाता है। परंतु दान देने वाले पात्रता देखते है। उन्होंने कहा पहले मध्याह्न भोजन में पारदर्शिता नही थी। शिक्षकों को पता नही होता था कि विद्यालय को कितना अनाज आवंटन है, वह हस्ताक्षर कर देते थे।

अब शिक्षकों को पता होता है। 50 किलो के बैग में अब चावल 50 किलो मिल रहा है। अब सब कुछ पारदर्शी है। शिक्षकों के प्रति सम्मान होगा तो सुधार निश्चित होगा। कम्पयुटर कक्ष का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार देव कन्हैया ने किया। वहीं सभागार में उपलब्ध कराये गए कुर्सी का शुभारंभ मुखिया अखिलेश एवं विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा मध्य विद्यालय भुतही बाजार को दस कम्पयुटर, एक प्रोजेक्टर एवं इनवर्टर के साथ साथ कम्पयुटर प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया है। कार्यक्रम को शिक्षक संघ के मंत्री हरी नरायण, विद्यालय के प्रधानाध्यापक राज किशोर राउत आदि ने संबोधित किया। मौके पर जिला समन्वयक पंकज कुमार, बीआरपी उमेश झा, सरपंच बलराम कुमार, शिक्षक संघ के अध्यक्ष शंभु नाथ झा, पैक्स अध्यक्ष अजय पंजियार, संजय पूर्वे, सेवानिवृत शिक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह, दिनेश कुमार साह, राजेंद्र चौधरी, राजेंद्र कुमार, शंकर साह, चंद्रभूषण कुमार, रविंद्र कुमार, जय नरायण महतो, सोगारथ साह समेत अन्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद थी।


