सीतामढ़ी जनक नंदनी मां जानकी जन्म स्थल जानकी स्थान वैदेही नगर निवासी रजनीकांत झा के पुत्र नृपेंद्र झा ने बिहार पुलिस के प्रवर्त्तन अधिकारी की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है। नृपेंद्र बथनाहा के विधायक रहे स्व. दामोदर झा का पौत्र हैं। श्री झा ने यूजीसी-नेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण किया है और वर्तमान में बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर में शोधरत्त है। इसके अलावा ये अपने निजी कोचिंग संस्थान के माध्यम से लगातार शैक्षणिक कार्य से जुड़े रहे हैं। इनके पढ़ाएं छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो सरकारी नौकरी में कार्यरत है। नृपेंद्र ने इस सफलता का श्रेय अपने धैर्य तथा माता-पिता एवं ईश्वर की अनुकंपा को दिया है। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए उन्होंने छात्रों को धैर्य एवं अनुशासन के साथ अनवरत परिश्रम करने की सलाह दी। नृपेंद्र के इस सफलता पर उसके माता-पिता के अलावा मित्रों में राजीव कुमार काजू, रितेश रमण सिंह, मनमोहन कौशिक, अभिषेक मिश्रा शिशु, अजय कुमार, जुल्लू आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की। कहा कि वह शुरू से ही मेघावी रहा है।


