• Fri. Mar 24th, 2023

सीतामढ़ी पैगंबर मोहम्मद साहब के योमे पैदाइश पर जिला में निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी

ByFocus News Ab Tak

Oct 9, 2022

मो कमर अख्तर की रिपोर्ट

सीतामढ़ी- जिला के विभिन्न प्रखंडों के में मिलाद-उन-नबी के अवसर पर जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस में मुस्लिम बच्चे सहित युवा बुजुर्ग शामिल होकर पैगंबर मोहमद (स) के योमे पैदाइश को मनाया और खुशी का इजहार करते हुए उनके उपदेश को आम किया। हुसैना, तलखापुर, राजोपटृी, मुरलियाचक, भवदेपुर, भुतही, मड़पा, महुलिया, फतहपुर सहित विभिन्न स्थानों पर जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया।

मौलाना तौकीर रजा, कारी अब्दुल हन्नान, मौलाना कमरे आलम अमजदी ने कहा कि रबी उल अव्वल के बारहवीं तारीख को पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म दिन है। पैगंबर मोहम्मद साहब ने दुनिया को आपसी भाईचारा एवं शांति का संदेश दिया। हमें उनके उपदेश को अपने जीवन में अनुकरण करना चाहिए। मदरसा रहमानिया मेहसौल के पूर्व अध्यक्ष मो अरमान अली ने कहा कि पैंगबर मोहम्मद (स) के अमन शांति एवं मुहब्बत का संदेश लोगों तक पहुंचाना है। पैगंबर मोहमद साहब ने दुनिया को मानवता का संदेश दिया। इस्लाम धर्म में मिलाद-उन-नबी बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है।

रजा ए मुस्तफा सुन्नी जामा मस्जिद, महुलिया के इमाम मौलाना तैयब अली मिस्बाही ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद के योमे पैदाइश के अवसर पर जुलूस निकाल अपने नबी को याद करते है। मोहम्मद साहब ने जो उपदेश दिया उस पर स्वयं अम्ल किया। हमें उनके संदेश को अपने जीवन में क्रियान्यवन करना है। पैगंबर मोहम्मद के अनुयायियों द्वारा विभिन्न जगहों पर जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल लोगों के लिए शरबत का प्रबंध किया गया था।

जुलूस में शामिल लोगों ने बारहवीं शरीफ जिंदाबाद, सरकार की आमद जिंदाबाद, रहमत की आमद मरहबा, नेअमत की आमद मरहबा का नारा लगाया। जुलूस में जदयू के वरिष्ठ नेता ज्याउद्दीन खान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो शम्स शाहनवाज , मौलाना इजराइल खान, मो अरमान अली, मो आरिफ हुसैन, मो असद बेलाल, हामिद रजा खान, ई तौकीर अनवर उर्फ सिकंदर, रेयाज अंसारी, ऐनायतुल्ला अंसारी, हैदर इमाम, सफदर इमाम, मो नौशाद कुरैशी, मो आलिम कुरैशी, अफजल राणा
नसीम अंसारी, स्माइल स्टार, रियाज अहमद, मो जौहर अली ताज, मो बशारत करीम गुलाब, मो उजाले, मेहसौल के चौकीदार अब्दुल बारीक, मो ताजिर, मो मेराज अली, पूर्व मुखिया मो हाशिम, अफजल, वसीम, जफर अली, सरफराज अली, सद्दाम, अहद, अनवर अली, रिजवान, हशमत अली, हाजी शौकत अली, मो अहमद हुसैन, मो अशरफ सिंघानिया, अहमद खान उर्फ नसु खां, मो कलीमुल्लाह खान, मो सादीर खान समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे समेत अन्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *