• Thu. Mar 23rd, 2023

सीतामढ़ी मदरसा सरकार सुब्बा साह में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित

ByFocus News Ab Tak

Oct 10, 2022

मो कमर अख्तर की रिपोर्ट


सीतामढ़ी -प्रखंड के मुबारकपुर स्थित मदरसा दारूल उलूम सरकार सुब्बा साह में छात्र छात्राओं के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता मदरसा के नाजिम ए आला मौलाना मो अलीमुद्दीन कादरी ने की जबकि संचालन वक्ता एवं इमाम मौलाना निजामुद्दीन ने की।

छात्रों के बीच नात, तकरीर, दीनीयात, सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी, अरबी आदि विषयों पर प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में घुरघुरा हनुमान के मुखिया पति मो ज्याउद्दीन उर्फ तनु ने वर्तमान समय में शिक्षा बेहद जरूरी है। मोजीबुल रहमान ने कहा कि देहात में स्थित उक्त मदरसा की शिक्षा काबिले तारीफ़ है। वहीं समाजिक कार्यकर्त्ता मो कमर अख्तर ने कहा कि वर्तमान समय में दीनी शिक्षा के साथ साथ दुनियावी शिक्षा भी आवश्यक है।

प्रतियोगिता से बच्चों को बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। नात में उत्कृष्ट प्रर्दशन के लिए मो नूर आलम, समीला खातुन, मेराज, जोहरा खातुन को तकरीर के लिए हशमुददीन, रहमत अली, कलामुद्दीन, अजनीसा खातुन, चमन खातुन, अकसा खातुन, दीनीयात में रवाना खातुन, मो शाहीद, गुलाम रब्बानी, सामान्य ज्ञान में साजिद मदनी, महताब एवं अंग्रेजी में तकरीर करने के लिए मो सरफराज को इनाम दिया गया। कार्यक्रम में मदरसा के अध्यक्ष मो सर्फुद्दीन, सचिव मो अशरफ, हाफीज नासीर हुसैन, मो मोईनुद्दीन, अब्दुल मोनाफ, मो मुसा, मो सोहराब, मो जुबैर, मो नथुनी, मो शकील समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *