• Thu. Mar 23rd, 2023

सीतामढ़ी शांति एवं सद्भाव के साथ मनाया गया झंडोत्सव

ByFocus News Ab Tak

Oct 10, 2022

मो कमर अख्तर की रिपोर्ट

सीतामढ़ी सोनबरसा – प्रखंड क्षेत्र के बगहा पंचायत स्थित मधुकरपुर गाव में तीन दिवसीय महावीरी महाझंडा व श्री सीताराम नाम महायज्ञ का आयोजन किया गया। झंडा समिति के अध्यक्ष कमलदेव राय की अध्यक्षता में आयोजित मेला में मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झुला,नाच,खिलौनों व मिठाई की दुकानें सज्जी हैं। झंडा कलाकार अजेश लाल यादव व राम अयोधि राय ने बताया कि झंडा ऊचाई 80 फीट व चौड़ाई 15 फिट है यह झंडा आकर्षक व मनमोहक है। झंडा समिति के अध्यक्ष राय ने बताया कि धार्मिक अनुष्ठान से सामाजिक सद्भाव व शांति बनी रहती है। महावीरी झंडा महोत्सव हमारी आध्यात्मिक इतिहास को याद दिलाता है। सभी जाति व धर्म के लोग एकसाथ मिलकर महावीरी झंडा मनाते हैं। मौके पर मुखिया पति जय नारायण राय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र, सचिव रामदरेश राय, शंकर राय,राजेश रंजन,कृष्णनंदन,सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *