मो कमर अख्तर की रिपोर्ट
सीतामढ़ी सोनबरसा – प्रखंड क्षेत्र के बगहा पंचायत स्थित मधुकरपुर गाव में तीन दिवसीय महावीरी महाझंडा व श्री सीताराम नाम महायज्ञ का आयोजन किया गया। झंडा समिति के अध्यक्ष कमलदेव राय की अध्यक्षता में आयोजित मेला में मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झुला,नाच,खिलौनों व मिठाई की दुकानें सज्जी हैं। झंडा कलाकार अजेश लाल यादव व राम अयोधि राय ने बताया कि झंडा ऊचाई 80 फीट व चौड़ाई 15 फिट है यह झंडा आकर्षक व मनमोहक है। झंडा समिति के अध्यक्ष राय ने बताया कि धार्मिक अनुष्ठान से सामाजिक सद्भाव व शांति बनी रहती है। महावीरी झंडा महोत्सव हमारी आध्यात्मिक इतिहास को याद दिलाता है। सभी जाति व धर्म के लोग एकसाथ मिलकर महावीरी झंडा मनाते हैं। मौके पर मुखिया पति जय नारायण राय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र, सचिव रामदरेश राय, शंकर राय,राजेश रंजन,कृष्णनंदन,सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।


